×

पीएम साहेब ! नेपाल में प्रदूषण फैलाने वालों को 5 साल की जेल, हम कब जागेंगे

Rishi
Published on: 22 Aug 2018 7:19 PM IST
पीएम साहेब ! नेपाल में प्रदूषण फैलाने वालों को 5 साल की जेल, हम कब जागेंगे
X

काठमांडू : नेपाल सरकार ने एक नया कानून पेश किया है, जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को प्रदूषण फैलाने का दोषी पाया गया तो उसे पांच साल की जेल होगी। पर्यावरण विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नई आपराधिक संहिता के अनुसार, अधिकृत सरकारी अधिकारी की सहमति के बगैर किसी भी व्यक्ति द्वारा यांत्रिक ध्वनि, अत्यधिक गर्मी और बर्बादी करने पर पांच साल की जेल या 50,000 नेपाली रुपये या दोनों की सजा होगी। यह नई अपराध संहिता 17 अगस्त से प्रभावी हुई।

ये भी देखें : पराली के प्रदूषण से प्रभावित हो रही है ग्रामीण बच्चों की सेहत

विभाग के प्रवक्ता सफला श्रेष्ठ ने कहा, "अपराध संहिता में प्रावधान किया गया है कि पर्यावरण प्रदूषण में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नए कानून को पेश करना वास्तव में एक सकारात्मक पहलू है।"

ये भी देखें : एचआईवी, टीबी, मलेरिया से तीन गुना ज्यादा मौतों की वजह वायु प्रदूषण

उन्होंने कहा, "कानून पेश करना पर्याप्त नहीं है, क्रियान्वयन का कार्य ज्यादा चुनौतीपूर्ण है और इसके लिए सरकारी एजेंसियों के बीच अच्छे समन्वय की जरूरत है।"

सरकार का यह कदम हिमालयी राष्ट्र में प्रदूषण को लेकर पर्यावरणविदों व दूसरे क्षेत्रों की बढ़ती चिंता के बीच आया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story