×

हिजबुल ने जारी किया नया पोस्टर, 11 आतंकियों से सेना को दी चुनौती

Rishi
Published on: 24 July 2016 12:21 AM IST
हिजबुल ने जारी किया नया पोस्टर, 11 आतंकियों से सेना को दी चुनौती
X

श्रीनगरः अपने 10 लाख के इनामी कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने अपने नए आतंकियों का पोस्टर जारी किया है। आतंकी संगठन ने दावा किया है कि उसके ये आतंकी कश्मीर घाटी में भारतीय सेना को चुनौती देना जारी रखेंगे।

कश्मीर घाटी में लगाए पोस्टर

-हिजबुल मुजाहिदीन ने पूरी कश्मीर घाटी में जगह-जगह ये पोस्टर लगाए हैं।

-इनमें सेना की वर्दी में 11 आतंकवादियों को दिखाया गया है।

-सभी आतंकी एक सेब के बाग में हाथों में एके-47 लिए दिख रहे हैं।

-ये पोस्टर बिल्कुल वैसा है, जैसा बुरहान वानी और उसके साथियों का बनाया गया था।

-इस पोस्टर को स्थानीय अखबार 'कश्मीर रीडर' ने छापा है।

घाटी में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी की आशंका

-सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि हिजबुल के आतंकी ज्यादा घटनाएं कर सकते हैं।

-नए पोस्टर में दिखाए गए आतंकियों की तलाश में खुफिया एजेंसियां जुट गई हैं।

-मुखबिरों के जरिए इन आतंकियों की लोकेशन तलाशने का काम जारी है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story