×

VIDEO: मोदी सरकार के 2 साल: BJP का नया थीम सॉन्ग- मेरा देश बदल रहा है

Newstrack
Published on: 20 May 2016 11:45 AM
VIDEO: मोदी सरकार के 2 साल: BJP का नया थीम सॉन्ग- मेरा देश बदल रहा है
X

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने दो साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर बीजेपी सरकार ने नया थीम सांग लांच किया है। मेरा देश बदल रहा है.... आगे बढ़ रहा है। इसे पीएम मोदी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है। इसमें मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया है।

ये है सॉन्ग

पीएम मोदी ने ट्विटर पर शेयर किया लिंक

इस तरह है सॉन्ग

देखो आसमां में खिलकर सूरज निकल रहा है...

देश का परचम अब ऊंचा उड़ रहा है...

वर्षों का अंधेरा रोशन हो रहा है

गरीब की रशोई से धुआं हट रहा है..

मेरा देश...मेरा देश...मेरा देश बदल रहा है... आगे बढ़ रहा है

बेटियों को पढ़ाकर...परिवार बन रहा है

गरीब को मिला सहारा... कारोबार उबर रहा है

किसान की फसल को बीमा का बल मिल रहा है

मेरा देश...मेरा देश...मेरा देश बदल रहा है... आगे बढ़ रहा है

युवाओं के हाथों से भारत संवर रहा है...

गांव की सड़क से अब शहर जुड़ रहा है...

बैंक अब सभी का खाता खोल रहा है...

रेल का सफर अब मन को भा रहा है

हुनर के हौसले से रोजगार बढ़ रहा है

मेरा देश...मेरा देश...मेरा देश बदल रहा है... आगे बढ़ रहा है

यह भी पढ़ें... इस जोड़ी ने असम में दिलाई BJP को जीत, अब MISSION UP है अगला टारगेट

यह भी पढ़ें... असम में पहली बार भाजपा का कमल खिलाने में काम आया UP कनेक्शन

यह भी पढ़ें... खूब उड़ रहा है मां-बेटे का मजाक, इन पर बने ये जोक्स हो रहे हैं VIRAL

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!