TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तंजील मर्डर केस:सिम कार्ड्स की डिटेल खंगाल रही NIA,खोखों की हाेगी जांच

Admin
Published on: 5 April 2016 11:22 AM IST
तंजील मर्डर केस:सिम कार्ड्स की डिटेल खंगाल रही NIA,खोखों की हाेगी जांच
X

बिजनौर/लखनऊ: एनआइए के डिप्टी एसपी की हत्या के मामले में मंगलवार को डीजीपी और एडीजीएलओ ने घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही साथ आइजी और डीआइजी को निर्देश भी दिए। मिडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसका पर्दाफाश करना हमारे लिए चुनौती है। डीजीपी ने इस घटना में प्रोफेशनल हत्यारों का हाथ होने की बात कही। साथ ही आतंकियों के भी हाथ होने की आशंका जताई है।

डीजीपी ने क्‍या कहा

-शादी के वीडियो में 2 संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं वे दोनों न तो लड़की पक्ष के जानने वाले हैं और न ही लड़के पक्ष के।

-उनकी तलाश जारी है, सर्विलांस के जरिए भी जांच हो रही है साथ ही साथ लापरवाह पुलिसवालों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

-डीजीपी का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

सर्विलांस का लिया जा रहा सहारा

-हत्यारों तक पहुंचने के लिए सर्विलांस का सहारा लिया जा रहा हैं।

-तंजील और उनके परिवार के पांच मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल की जांच हो रही है ।

-इनमें दो नंबर आइडिया, एक वोडाफोन, एक बीएसएनएल और एक नंबर एयरटेल का है।

50 हजार नंबरों की हो रही जांच

-आइडिया और वोडाफोन के दो नंबर तंजील खुद प्रयोग करते थे।

-आइडिया के नंबर से अंतिम कॉल रात को 10.21 बजे की गई थी।

-जबकि वोडाफोन के नंबर पर अंतिम कॉल 8.15 पर हुई थी।

-इसमें 25 नंबर वेस्ट यूपी से जुड़े हुए हैं। जबकि बाकी नंबर दिल्ली के हैं।

-एनआइए तकरीबन 50 हजार नंबरों की जांच में जुटी है।

मोबाइल का प्रयोग कम करते थे तंजील

-तंजील की हत्या में फील्ड वर्क एसटीएफ बरेली की टीम को दिया गया है।

-जबकि सर्विलांस का काम मेरठ एसटीएफ देख रही है।

-एनआइए में होने के कारण तंजील अपने मोबाइल का प्रयोग काफी कम करते थे।

-ऐसे में उनके मोबाइल से ज्यादा परिवार के मोबाइल नंबरों पर बात होना पाया गया है।

यह भी पढ़ें...रंजिश या आतंकी साजिश: आखिर किसने मारी NIA के DSP तंजील को गोलियां ?

-कंट्रोल रूम को जिस नंबर से 1.01 बजे कॉल की गई थी।

-वह नंबर भी मेरठ में आने के बाद तभी से बंद हो गया है।

-उस नंबर की डिटेल भी कंपनी से मांगी गई हैं।

-उस शख्स की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही जिन नंबरों से रोजाना बात हो रही थी। उनकी आइडी भी निकाली जा रही है।

यह भी पढ़ें...बेटी बोली-जांबाज सिपाही थे पापा, मौत से पहले ये थे उनके आखिरी शब्‍द

लखनऊ में होगी कारतूसों के टुकड़ों की जांच

-तंजील अहमद की कार की सीट से विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को तीन बुलेट के टुकड़े धंसे मिले हैं।

-पीतल का कुछ हिस्सा अलग से मिला है। इसी बुलेट का कुछ भाग तंजील के शरीर से पोस्टमार्टम के दौरान भी मिला था।

-गोलियां लगने के स्थान पर सीट अंदर से जली मिली, जिससे लगता है कि गोलियां बहुत करीब से मारी गईं।

-मौके से सारी बुलेट जमा करके विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ जांच के लिए भेजी गई हैं।

-जांच के दौरान टीम को कार से तंजील और उनकी पत्नी के खून के साथ किसी तीसरे का खून भी मिला है।

-इसे टीम ने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है। तीसरा नमूना हत्यारों का भी हो सकता है।

क्‍या थी पूरी घटना

-स्योहारा थाना क्षेत्र के सहसपुर के पास देर रात की यह घटना है।

-एनआईए के डिप्टी एसपी तंजील अहमद अपनी पत्नी और दो बच्‍चों के साथ शादी से लौट रहे थे।

-स्योहारा थाना इलाके में एक पुलिया पर बाइक पर आए हमलावरों ने उनकी कार पर फायरिंग की।

-बदमाशों ने तंजील पर अंधाधुंध फायरिंग की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, नौ गोलियां तंजील के आरपार निकल गईं और तीन छूकर निकलीं।

-हॉस्पिटल ले जाते वक्त तंजील की मौत हो गई।

तंजील के शरीर में मिलीं दो तरह की गोलियां

-तंजील का पोस्‍टमार्टम मुरादाबाद के डिस्ट्रिक हॉस्पिटल में हुआ। इसके लिए दो डॉक्‍टरों का पैनल बनाया गया। पीएम की वीडियोग्राफी कराई गई।

-पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने कहा है कि 3 गोलियां तंजील के शरीर को छूकर निकली थीं।

-शरीर में 2 तरह की गोलियां मिली, तंजील अहमद को 12 गोलियां लगी, 9 गोलियां शरीर को पार कर गईं।



\
Admin

Admin

Next Story