TRENDING TAGS :
हेल्थ सेक्टर में उतरीं राडिया, हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंचे टाटा
मथुरा: टेप कांड से विवादों में आईं नीरा राडिया अब हेल्थ सेक्टर में हाथ आजमाने उतरी हैं। मथुरा में रविवार को उनके नयति मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा भी पहुंचे।
रतन टाटा ने कहा :
इस मौके पर रतन टाटा ने कहा ‘‘यह अस्पताल क्षेत्र के लोगों को जरूरी चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा। सभी सुविधाओं से लैस इस अस्पताल के खुलने के पीछे व्यक्तिगत बलिदान के साथ समाजसेवा का भाव भी है।’’
क्या कहा नीरा राडिया ने
नयति हेल्थकेयर की चेयरपर्सन नीरा राडिया ने कहा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को अब उनके नजदीक ही विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। हमारा लक्ष्य छोटे और मंझोले शहरों में मरीजों को उपचार की सुविधा प्रदान करना है।
कौन है नीरा राडिया
-नीरा राडिया वैष्णवी कम्युनिकेशंस नाम की पीआर एजेंसी की मालकिन हैं।
-इस कंपनी के माध्यम से वह कई बड़े औद्योगिक घरानों के लिए पीआर का काम करती थीं।
-1990 में उनका जादू टाटा कंपनी पर चला और समूह की सभी 90 कंपनियों का विज्ञापन और जनसंपर्क किया।
-इनके नाम राजनीतिक घरानों से उतने ही जुड़े हैं जितना फिल्म और उद्योग जगत के लोगों से।
-2जी घोटाले में नाम आने के बाद वो सुर्ख़ियों में आईं।
-साल 2009 में सीबीआई को राडिया से जुड़े कुछ टेप हाथ लगे थे, जिसके बाद राजनैतिक भूचाल आ गया था।