×

नीता अंबानी को मिली VVIP सिक्योरिटी, केजरीवाल ने की PM मोदी की आलोचना

By
Published on: 26 July 2016 4:12 PM IST
नीता अंबानी को मिली VVIP सिक्योरिटी, केजरीवाल ने की PM मोदी की आलोचना
X

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की वाइफ और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को सरकार ने वाई कैटेगरी की वीवीआईपी सिक्‍योरिटी देने का फैसला किया है। इसके तहत नीता अंबानी के साथ सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के 10 जवान होंगे। इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की आलोचना की है।

सेंट्रल होम मिनिस्ट्री ने दी मंजूरी

-केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में नीता अंबानी को स्पेशल सिक्योरिटी दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया था।

-जिसके बाद सेंट्रल होम मिनिस्ट्री ने उनकी सिक्योरिटी को मंजूरी दी है।

-अधिकारियों के अनुसार, सिक्योरिटी कवर के लिए नीता अंबानी पेमेंट करेंगी।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी की आलोचना की

साल 2013 में मुकेश अंबानी को मिली थी जेड कैटेगरी की सिक्‍योरिटी

-साल 2013 में मुकेश अंबानी को जेड कैटेगरी की सिक्‍योरिटी दी गई थी।

-जेड कैटेगरी के तहत मुकेश अंबानी को एक पायलट और एस्‍कॉर्ट व्‍हीकल मिला हुआ है।

-मुकेश अंबानी को उच्‍च क्षमता वाले हथियारों से लैस कमांडो हर समय उन्‍हें सुरक्षा देते हैं।

-मुकेश अंबानी अपनी सिक्युरिटी के लिए हर महीने 20 लाख रुपए से ज्यादा का पेमेंट देते हैं।

देश में तकरीबन 58 लोगों को सिक्योरिटी दे रही सीआरपीएफ

-जेड कैटेगरी देश की दूसरी सबसे बड़ी सिक्योरिटी कैटेगरी है।

-इससे ऊपर जेड प्‍लस कैटेगरी होती है। जिसमें 40 कमांडो होते हैं।

-सीआरपीएफ देश में तकरीबन 58 लोगों को सुरक्षा मुहैया करा रही है।



Next Story