×

मोदी के नमामि गंगे पर नीतीश का सवाल, कहा- पानी रोकने पर रहेगी गंदी

Rishi
Published on: 13 May 2016 5:08 AM GMT
मोदी के नमामि गंगे पर नीतीश का सवाल, कहा- पानी रोकने पर रहेगी गंदी
X

वाराणसीः बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में उन्हीं के ड्रीम प्रोजेक्ट 'नमामि गंगे' पर शुक्रवार को सवाल उठाए। गंगा सप्तमी के मौके पर नीतीश ने कहा कि जब तक गंगा में अविरल पानी नहीं बहेगा, वह साफ नहीं होगी। यानी गंगा में लगातार पानी बहने दिया जाए, तभी वह साफ रह सकती है।

गंगा सप्तमी के मौके पर नदी किनारे कार्यक्रम में नीतीश कुमार गंगा सप्तमी के मौके पर नदी किनारे कार्यक्रम में नीतीश कुमार

क्या कहा नीतीश ने?

-नीतीश ने कहा कि वह लगातार गंगा नदी की अविरलता का मुद्दा उठाते रहे हैं।

-बिहार तो गंगा नदी की धार बनाए रखने में योगदान करता है, लेकिन अन्य राज्यों में ऐसा नहीं है।

-गंगा नदी में पॉल्यूशन तभी कम होगा, जब उसकी धारा अविरल होगी, यानी पानी कहीं रोका नहीं जाएग

यह भी पढ़ें...मोदी के गढ़ में बोले नीतीश- BJP वालों ने थामा तिरंगा यही हमारी जीत

गंगा नदी को निहारते नीतीश कुमार गंगा नदी को निहारते नीतीश कुमार

मनमोहन सिंह पर भी साधा निशाना

-नीतीश ने कहा कि यूपीए सरकार में गंगा बेसिन अथॉरिटी शुरू हुई थी।

-उस वक्त भी गंगा की अविरलता पर सवाल उठाया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

-गंगा नदी में बांधों की वजह से अविरलता रुकी है।

-गंगा के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती।

खुद के गंगा से लगाव की बात कही

-नीतीश ने मां गंगा की मूर्ति की पूजा की।

-बिहार के सीएम ने कहा- गंगा किनारे पैदा हुआ, छात्र रहते भी गंगा दर्शन करता था।

यह भी पढ़ें...नीतीश की सभा के लिए बिहार से आए JDU नेता, काशी में खूब गटकी शराब

संकट मोचन मंदिर में की पूजा

-गंगा पूजन के बाद नीतीश कुमार संकट मोचन मंदिर भी गए।

-पूजा के बाद कहा, कामना है कि देश में प्रेम-सौहार्द बना रहे।

-किसी भी तरह का राजनीतिक जवाब देने से बचते रहे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story