TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मंत्री की धमकी को ठेंगा: प्रत्याशी के पति ने कहा- आज करेंगे नॉमिनेशन

Newstrack
Published on: 4 Feb 2016 2:36 PM IST
मंत्री की धमकी को ठेंगा: प्रत्याशी के पति ने कहा- आज करेंगे नॉमिनेशन
X

लखनऊ: राज्य के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह की धमकी के बावजूद भदौरा ब्लॉक प्रत्याशी के तौर पर सपा के पूर्व जिला सचिव रामप्रकाश कुशवाहा की पत्नी प्रेमशीला नॉमिनेशन करेंगी। रामप्रकाश कुशवाहा ने newztrack.com से कहा कि पर्चा भरने के लिए जरूरी no dues के लिए वह बीडीओ ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन बीडीओ सर्टिफिकेट नहीं दे रहे हैं। उन्होंने डीएम के आदेश को भी नजरअंदाज कर दिया। नॉमिनेशन फॉर्म भरने का समय आज 11 से तीन बजे तक का है।

और क्या कहा...

कुशवाहा ने कहा, ''मैं सपा का समर्पित कार्यकर्ता हूं। दो बार पार्टी का जिला सचिव रहा। लेकिन मंत्री को पता नहीं क्या सूझा कि अंत समय में मुझे पार्टी से निकलवा दिया। एक ऐसे आदमी की पत्नी को चुनाव लड़ा रहे हैं जो सपा का मेंबर भी नहीं है। मेरी पत्नी आज पर्चा भरेगी भरेगी। उसी की तैयारी चल रही है। हम आईजी से मिलकर अपनी बात रखेंगे।'

'धमकी के बाद प्रत्याशियों और वोटरों में दहशत

-राम प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि मंत्री की धमकी के बाद प्रत्याशियों, प्रधानों और बीडीसी सदस्यों में दहशत है।

-धमकी का चुनाव तैयारियों पर बहुत असर पड़ा है, लेकिन उनके समर्थकों ने हिम्मत दिलाई तो वह आगे बढ़ रहे हैं।

कहां की पुलिस ने मारा छापा?

-रामप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि तीन-चार दिन पहले उनके घर पर सफेद इनोवा गाड़ी में आई पुलिस ने रेड डाला था और उनके साथ अभद्रता की।

-इस बारे में जब उन्होंने एसपी से जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस ने उनके यहां छापा नहीं मारा था।

-स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, रेड डालने आई पुलिस यहीं के पांच थानों से आई थी।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story