×

CM फिर नहीं जाएंगे नोएडा, गर्वनर-कैबिनेट मंत्री करेंगे PM का स्वागत

Admin
Published on: 2 April 2016 7:09 AM GMT
CM फिर नहीं जाएंगे नोएडा, गर्वनर-कैबिनेट मंत्री करेंगे PM का स्वागत
X

नोएडाः दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास की तरह इस बार भी सीएम अखिलेश पीएम के स्वागत के लिए नोएडा नहीं आएंगे। गर्वनर और सीएम के प्रतिनिधि के रूप में राज्यमंत्री पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। कहा जा रहा है कि सीएम अंधविश्‍वास के चलते नोएडा नहीं जा रहे हैं।

सिटी मजिस्ट्रेट बच्चू सिंह ने बताया कि गर्वनर और पंचायती राज्यमंत्री के आने की सूचना आ गई है। गर्वनर राम नाईक मंगलवार की सुबह नोएडा सेक्टर-62 कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

किसने गंवाई सत्ता?

इस अंधविश्वास की शुरुआत 1988 से हुई जब तत्कालीन मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह ने नोएडा का दौरा किया था। इसके कुछ दिनों बाद उन्हें सत्ता से हाथ धोना पड़ा। इसके 1989 में नारायण दत्त तिवारी, 1995 में मुलायम सिंह यादव, 1997 में मायावती और 1999 में कल्याण सिंह को भी नोएडा की यात्रा के कुछ समय बाद सत्ता से हटना पड़ा था।

यह भी पढ़ें... लखनऊः गवर्नर राम नईक ने CM अखिलेश यादव से आजम खान को हटाने को कहा

मायावती के साथ तो यह दूसरी बार हुआ जब वह 2011 में प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करने यहां पहुंची और उन्हें 2012 में सत्ता से हाथ धोना पड़ा। इन आंकड़ों को देखने के बाद तो यही लगता है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नोएडा आकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते जिसकी वजह से उनकी सत्ता जाए।

अखिलेश ने कहा था कि तोड़ेंगे अंधविश्वास

अखिलेश ने अप्रैल, 2015 में नोएडा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की नींव लखनऊ से ही रखी थी।

इस मौके पर उन्होंने कहा था कि तमाम अंधविश्वासों के चलते नोएडा जाने पर पाबंदी है,लेकिन वे जल्द ही इसे तोड़ेंगे।

पांच को नोएडा आएंगे पीएम

-गौरतलब है कि 5 अप्रैल को पीएम मोदी ई-रिक्शा का वितरण करने के लिए आ रहे हैं।

-पीएम द्बारा बांटे जाने वाले 5100 ई-रिक्शा में नोएडा के हिस्से में एक हजार ई-रिक्शा ही होंगे।

-बाकी ई-रिक्शा दूसरे जिलों के लोगों को बांटे जाएंगे।

डीएम ने की बैठक

-शुक्रवार को डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कैैंप ऑफिस के सभागार में बैठक की।

-उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठकर पीएम के आगमन पर अब तक की गई तैयारियों का जायजा लिया।

​-डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

-डीएम ने कहा कि अधिकारी तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी तैयारी पूरी कर लें।

सेफ हाउस बनकर तैयार

-बैठक में सीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान 6 एंबुलेंस लगाई जाएंगी।

-सेफ हाउस बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी डॉक्टर्स की ड्यूटी भी लगा दी गई है।

-डीएम ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर जो भी निर्माण हो रहा है वह मानकों के अनुरूप किया जाए।

-लोक निर्माण विभाग, विद्युत सुरक्षा, फायर विभाग के अधिकारी वहां होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे हैं।

-वह ये निर्धारण करेंगे कि सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप संपन्न हो रहे हैं।

बैठक में मौजूद रहे

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किरन एस, पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश यादव, पुलिस अधीक्षक यातायात संजय यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन चंद्गशेखर, अपर जिलाधिकारी वित्त राजेश कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा बच्चू सिंह, आंतरिक मजिस्ट्रेट शुभी काकन तथा अन्य संबंधित अधिकारी बैठक में मौजूद थे।

डीएम ने संभाला कार्यभार

-डीएम एन पी सिंह 40 दिन की ट्रेनिंग के लिए सोमवार को हैदराबाद के लिए रवाना हो गए थे।

आगामी 5 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम के तहत डीएम एनपी सिंह को वापस नोएडा बुला लिया गया है।

शुक्रवार को डीएम नोएडा पहुंचे और उन्होंने शाम को अधिकारियों के साथ बैठक की।

2500 पुलिसकर्मी करेंगे पीएम की सुरक्षा

पीएम मोदी की ढाई हजार पुलिसकर्मी तैनात होंगे। इसके अलावा एसपीजी के जवान भी तैनात रहेंगे। नोएडा पुलिस ने पीएम के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एसपी सिटी दिनेश यादव को पीएम के कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पांच अप्रैल के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसकी तैयारी हो चुकी है।

नोएडा पुलिस ने इतनी फोर्स मांगी है

एसपी 6, एएसपी 20, डीएसपी 62,इंस्पेक्टर 96,महिला इंस्पेक्टर 10, दारोगा 376,महिला दारोगा69, एचसीपी 110, कांस्टेबल 1500, महिला कांस्टेबल 150, यातायात दारोगा 75, यातायात एचसीपी 100, यातायात कांस्टेबल 300, पीएससी 15 कंपनी, आरएएफ 3 कंपनी।

Admin

Admin

Next Story