×

उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में दागी बैलिस्टिक मिसाइल, किया दूरी का विश्लेषण

By
Published on: 4 July 2017 3:33 AM
उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में दागी बैलिस्टिक मिसाइल, किया दूरी का विश्लेषण
X

सियोल: उत्तर कोरिया ने मंगलवार को पूर्वी सागर में बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। समाचार एजेंसी योनहाप ने दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के हवाले से बताया, "उत्तर कोरिया ने सुबह लगभग 9.40 बजे उत्तरी प्योंगान प्रांत से पूर्वी सागर में एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।"

जेसीएस के प्रवक्ता सेना के कर्नल रोह जे-चियॉन ने मीडिया को बताया कि इस मिसाइल ने कई सौ किलोमीटर का सफर तय किया, जिसका मतलब है कि यह परीक्षण सफल रहा है।

उन्होंने कहा, "दक्षिण कोरिया और अमेरिका मिसाइल द्वारा तय की गई दूरी का विश्लेषण कर रहे हैं। हमारी सेना उत्तर कोरिया द्वारा अतिरिक्त उकसावे वाली गतिविधियों का मुहंतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।"

सरकारी सूत्र का कहना है कि मिसाइल ने अनुमानित रूप से 800 से 900 किलोमीटर की दूरी तय की है।

जापान की मीडिया का अनुमान है कि यह मिसाइल देश के विशेष आर्थिक क्षेत्र में जा गिरी है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!