×

अखिलेश बोले- साइकिल-ट्रैक्टर का है रिश्ता मजबूत, चुनाव में बस जनता का प्यार चाहिए

aman
By aman
Published on: 9 Feb 2017 12:51 PM IST
अखिलेश बोले- साइकिल-ट्रैक्टर का है रिश्ता मजबूत, चुनाव में बस जनता का प्यार चाहिए
X

मथुरा/हाथरस/फिरोजाबाद: पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने मथुरा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 5 साल में अपने किए काम को जोरदार तरीके से लोगों के सामने रखा। सीएम ने कहा, साइकिल और ट्रैक्टर का रिश्ता मजबूत है। चुनाव में जनता का प्यार और रिश्ता चाहिए।

हमने डायल 100 शुरू किया

-सीएम अखिलेश यादव ने आगे कहा, हमने बिना परवाह किए मथुरा में काम किया।

-चीनी मिल चलाने के लिए सरकार सहयोग करेगी।

-डेयरी लगाने में भी सरकार मदद देगी।

-समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है।

-बीजेपी वालों की कोई एम्बुलेंस हो तो बताएं।

-पुलिस के लिए हमने डायल 100 शुरू किया।

केंद्र ने कोई मदद नहीं की

-केंद्र ने कोई मदद नहीं की है, हमने अपने खजाने से जनता की मदद की है।

-केंद्र की सरकार ने जनता को धोखा दिया है।

-पत्थर वाली सरकार ने भी जनता को धोखा ही दिया।

-बसपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पत्थर वाली सरकार के नेता अब कह रहे हैं कि वो हाथी नहीं लगवाएंगे।

-बसपा की सरकार ने बजट का पूरा पैसा पत्थरों पर खर्च कर दिया।

15 लाख तो दूर 15 हजार भी नहीं दिए

-जनसभा में सीएम ने कहा, जानवरों के लिए भी गांव में एंबुलेंस और डॉक्टर पहुंचाए जाएंगे।

-उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद गरीबों के अनाज वितरण की व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।

-बीजेपी पर भी करारा हमला करते हुए कहा, कि इन्होंने 'अच्छे दिन' के बहाने सबको लाइन में खड़ा कर दिया।

-बीजेपी ने गरीबों को 15 लाख तो दूर 15 हजार भी नहीं दिए।

आगे की स्लाइड में पढ़िए, हाथरस में क्या बोले अखिलेश ?

हाथरस में क्या बोले अखिलेश ?

सीएम अखिलेश ने हाथरस में सादाबाद विधानसभा से समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार देवेंद्र अग्रवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोग दुविधा में थे कि किसकी सरकार बनेगी। अब तो हाथ भी साथ है। सरकार सपा की ही बनेगी। नौजवानों को सपा रोजगार देगी। पूछो बीजेपी वालों से आपकी एम्बुलेंस कहां है।

बता दें कि हाथरस में 8 फरवरी को चुनावी हिंसा हुई थी, जिसमें सपा और बसपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे। दोनों पक्षों के बीच हुई फायरिंग में सपा नेता पुष्पेंद्र की मौत हो गई है। पुष्पेंद्र बसपा सरकार में मंत्री रहे रामवीर उपाध्याय के करीबी थे। बता दें कि हाथरस में फेज-1 में 11 फरवरी को वोटिंग होनी है

यह भी पढ़ें...हाथरस में चुनावी हिंसा: सपा-बसपा कार्यकर्ता भिड़े, फायरिंग में बसपा नेता की मौत, 2 घायल

'देश के नहीं, बीजेपी के आए अच्छे दिन'

सीएम अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी से देश के नहीं, बल्कि बीजेपी के अच्छे दिन आए। दोबारा सपा की सरकार बनी तो नहरों को पानी सिंचाई के लिए मुफ्त दिया जाएगा। बीजेपी की केंद्र सरकार ने यूपी को पीछे करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। पत्थर वाली सरकार अब मूर्तियां छोड़ विकास की बात कर रही है। मोदी जी ने देश को काले और सफेद के चक्कर में उलझा दिया।

आगे की स्लाइड में पढ़ें फिरोजाबाद में क्या कहा सीएम अखिलेश यादव ने ...

लगातार दो चुनावी रैलियों के बाद सीएम अखिलेश यादव की तीसरी जनसभा टुंडला में थी। यहां उनके साथ मंच पर प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद थे।

अब सारी दुविधा ख़त्म हो गई है

अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'सरकार बनाने वाला चुनाव है जो दुविधा थी, वो अब ख़त्म हो गया है। जब से कांग्रेस साथ आई है संशय खत्म हो गया है।'

जो कहा वो किया

उन्होंने कहा, अगर कोई बीमार है तो एम्बुलेंस पहुंच जाती है। 102,108 आपकी मदद कर रही है। बीजेपी की कोई एम्बुलेंस हो तो बता दो। सड़क, बिजली, स्वास्थ्य सेवा जितनी सुविधा दे सकते हैं हमने दिया। सपा की कथनी और करनी में भेद नहीं है, हमने जो कहा वो किया है।

हमने 'खजांची' को भी 2 लाख दिए

सीएम अखिलेश ने कहा, 'अच्छे दिन वालों ने सबको लाइन में लगा दिया। 500 और 1,000 रुपए सभी के जमा करा दिए। 15 लाख खाते में पहुंचाने को कहा था, 15 हजार भी नहीं आया। लोगों को अपना पैसा भी नहीं मिला जबकि कईयों की जान भी गई। सपा ने 2 लाख देकर उंनकी मदद की। एक लाइन में एक बच्चे का जन्म हुआ तो बैंक वालों ने उसका नाम खजांची रख दिया। हमने उसे भी दो लाख दिए।'

विकास का काम हमने ही किया

एफआईआर दर्ज ना होने की जो शिकायत थी, वो अब दूर करेंगे। अब 10 मिनट में पुलिस पहुंचेगी। जितना सपा ने काम किया है उतना किसी ने नहीं किया है। उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम अगर किसी ने किया है तो वो सपा ही है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story