×

विवादित पोस्टर में मायावती को बताया सूर्पणखा, स्वाती सिंह को दुर्गा

By
Published on: 24 July 2016 3:48 PM IST
विवादित पोस्टर में मायावती को बताया सूर्पणखा, स्वाती सिंह को दुर्गा
X

इलाहाबाद: यूपी की सियासत पहले से ही गरम है उस पर इलाहाबाद में लगा एक पोस्टर इस आग को और हवा दे सकता है। इस पोस्टर में मायावती को 'सूर्पणखा' और दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाती को 'दुर्गा' बताया गया है। वहीं यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव मौर्य को राम और दयाशंकर को लक्ष्मण के रूप में दिखाया गया है। गौरतलब है कि दयाशंकर सिंह की ओर से मायावती पर अभद्र टिप्पणी मामले में बसपा और बीजेपी राज्य भर में जगह-जगह प्रदर्शन किया।

इस विवादित पोस्टर को जारी करने वाले छात्र नेता अनुराग शुक्ला का कहना है, 'दयाशंकर सिंह ने जिस शब्द का प्रयोग किया है, उसका मतलब है कि 'बिजनेस' करने वाली। रुपए लेकर टिकट दे रही हैं तो बिजनेस ही तो है।' अनुराग ने आगे कहा, अगर इतना कहने पर बुरा लगा तो बसपा क्या कर रही है ? गंदी-गंदी गालियां दे रही है। दयाशंकर सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है और उनके नाम पर एफआईआर दर्ज है। ऐसे में मायावती को भी जेल भेजा जाना चाहिए।



Next Story