×

लखीमपुर खीरी: कर्फ्यू के बीच शहर में सन्नाटा, लेकिन कस्बा अभी भी गरम

aman
By aman
Published on: 3 March 2017 4:05 PM IST
लखीमपुर खीरी: कर्फ्यू के बीच शहर में सन्नाटा, लेकिन कस्बा अभी भी गरम
X

लखीमपुर खीरी: यूपी के तराई के जिले लखीमपुर में सोशल मीडिया पर एक घर्म विशेष के देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिपपणी को लेकर उपजे तनाव के बाद अब स्थिति शांतिपूर्ण है। आनन-फानन में कर्फ्यू लगाए जाने के बाद इलाके में तनाव तो है लेकिन किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है जिसमें विनोद गुप्ता नाम का एक स्थानीय नेता भी है। इलाके में शांति समिति का गठन कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें ...लखीमपुर खीरी: आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर बढ़ा बवाल, शहर में कर्फ्यू, स्कूल कॉलेज बंद

बाजार बंद, प्रदर्शन जारी

कर्फ्यू के बीच लखीमपुर शहर में सन्नाटा है मगर अब कस्बे गरम हैं। बवाल के दूसरे दिन कस्बे के बाजार जगह-जगह बाजार बंद हैं। गुस्साए हिन्दू संगठनों ने पीलीभीत-बस्ती स्टेट हाईवे पर जमकर प्रदर्शन भी किया।

अफवाहों का बाजार गरम

इस बीच तरह-तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं। तनाव को देखते हुए शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। विवादित वीडियो वायरल होने के बाद हुए बवाल को संभालने में पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट गए हैं। निघासन, सिंघाई, धौरहरा समेत कई बाजारों में दुकानें सुबह से ही नहीं खुलीं हैं। कर्फ्यू के चलते इन बाजारों में सन्नाटा पसरा है। लेकिन कई इलाकों में उग्र प्रदर्शन की भी खबर है।

अगली स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन

वहीं रमिया बेहड़ इलाके के लोग सड़कों पर उतर आए। हिन्दू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि एक सिपाही ने भीड़ के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई की। पड़रिया तुला कस्बे में भी हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन किया। बवाल की आशंका को देखते हुए वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बीजेपी नेता हिरासत में

दूसरी तरफ, कर्फ्यू के दूसरे दिन पुलिस ने धरपकड़ तेज कर दी है। पुलिस ने गोली चलाने के आरोपी नसीम को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बीजेपी नेता विनोद गुप्ता को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

आला पुलिस अधिकारियों ने की बैठक

इस पूरे मामले पर कमिश्नर भुवनेश कुमार, डीआईजी प्रवीण कुमार, डीएम आकाशदीप, एसपी मनोज झा सहित अन्य अधिकारियों ने कोतवाली में पीस कमिटी के साथ बैठक की। आला अफसरों ने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story