×

NRHM घोटाले में फंसे मायावती के मंत्री रहे अनंत, चार्जशीट दाखिल

Rishi
Published on: 22 July 2016 1:03 AM GMT
NRHM घोटाले में फंसे मायावती के मंत्री रहे अनंत, चार्जशीट दाखिल
X

गाजियाबादः मायावती सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे अनंत कुमार मिश्रा उर्फ अंटू के खिलाफ सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। चार्जशीट 10 हजार करोड़ के एनआरएचएम घोटाले के सिलसिले में दाखिल की गई है। चार्जशीट में अनंत के पिता दिनेश कुमार मिश्रा और मां विमला मिश्रा का भी नाम है।

क्या है आरोप?

-सीबीआई के मुताबिक अंटू ने स्वास्थ्य मंत्री रहते सीएमओ और परिवार कल्याण के पदों को अलग किया।

-एनआरएचएम की रकम हड़पने के लिए बड़े पैमाने पर साजिश रची।

-ट्रांसफर और पोस्टिंग का भी खेल किया गया।

-100 से ज्यादा सीएमओ की अनियमित तरीके से तैनाती की गई।

-इन सीएमओ से मनमाने तरीके से काम कराया गया और कई गुना ज्यादा कीमत पर भुगतान किया गया।

कौन हैं अंटू मिश्रा?

-बाबू सिंह कुशवाहा की तरह मायावती सरकार में कद्दावर मंत्री थे।

-बीएसपी महासचिव सतीश मिश्रा के रिश्तेदार बताए जाते हैं।

-सीबीआई ने 2012 में अंटू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

-अंटू के ठिकानों पर दबिश देकर सीबीआई ने केस से जुड़े दस्तावेज बरामद किए थे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story