×

NSG के हवाले इलाहाबाद हाईकोर्ट की सुरक्षा, बंद रहेंगे न्यायिक कार्य

Admin
Published on: 11 March 2016 4:27 AM GMT
NSG के हवाले इलाहाबाद हाईकोर्ट की सुरक्षा, बंद रहेंगे न्यायिक कार्य
X

इलाहाबादः हाईकोर्ट की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर कोर्ट परिसर को एनएसजी के हवाले कर दिया गया है। रविवार को वर्षगांठ समारोह में प्रेसिडेंट, चीफ जस्टिस आॅफ इंडिया, सीएम, गवर्नर, सेंट्रल लॉ मिनिस्टर और अन्य वीवीआईपी आ रहे हैं। चीफ जस्टिस ने अन्य जजों की सहमति से शुक्रवार को न्यायिक कार्य न करने का फैसला लिया है। शुक्रवार की छुट्टी के बदले किसी भी शनिवार को कोर्ट खुलेगा और उस दिन न्यायिक कार्य होगा।

एनएसजी अधिकारियों ने उठाई थी मांग

-कई एकड़ में फैले हाईकोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर एनएसजी का दबाव था।

-एनएसजी के अधिकारियों की मांग थी कि हाईकोर्ट परिसर को उन्हें सौंप दिया जाए।

-अगर जल्‍द ऐसा नहीं किया गया तो कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर उन्हेें दिक्कतें आ सकती हैं।

-सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शनिवार को ही इलाहाबाद आ जाएंगे।

-कोर्ट परिसर में बने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन करेंगे।

दुल्‍हन की तरह सजा कोर्ट

-हाईकोर्ट परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

-समूचे महत्वपूर्ण भवनों को इलेक्ट्रॉनिक रंगबिरंगी झालरों से सजा दिया गया है।

-चीफ जस्टिस के निर्देश पर कई कमेटियां गठित की गई हैं।

-इन्‍हें समारोह को सफल बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

-न्यायाधीशों को दिन में न्यायिक कार्य निपटाने के बाद बहुत सारे प्रशासनिक निर्णय लेने पड़ रहे हैं।

highcourt3

Admin

Admin

Next Story