×

नर्सिंग स्टूडेंट चौथी मंजिल से गिरी,फेयरवेल पार्टी के दौरान हादसा,मौत

Admin
Published on: 22 March 2016 7:33 PM IST
नर्सिंग स्टूडेंट चौथी मंजिल से गिरी,फेयरवेल पार्टी के दौरान हादसा,मौत
X

ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क क्षेत्र के नर्सिंग इंस्टीट्यूट की एक छात्रा की संदिग्ध अवस्था में चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। वह कैलाश इंस्टीट्यूट में बीएससी तीसरे वर्ष की छात्रा थी। बताया जाता है कि घटना के वक़्त हॉस्टल में फेयरवेल पार्टी चल रही थी।

क्या है मामला?

-नॉलेज पार्क क्षेत्र में है कैलाश इंस्टीट्यूट।

-मृतक दिव्या रोहिला (21 वर्ष) नर्सिंग की तीसरे वर्ष की स्टूडेंट थी।

-वह इंस्टीट्यूट के हॉस्टल के प्रथम तल पर रहती थी।

-सोमवार रात को हॉस्टल की चौथी मंजिल पर चौथे साल की छात्राओं की फेयरवेल पार्टी चल रही थी।

-इसी दौरान दिव्या बालकनी से गिर गई।

-दोस्तों का कहना है कि उसका पैर फिसल गया था।

पुसिल थ्योरी को मान रही संदिग्ध

-पुसिल इस थ्योरी को संदिग्ध मान रही है।

-वह इसे आत्महत्या बता रही है।

-एसएसपी किरण एस ने बताया कि युवती ने आत्महत्या की है या फिर वह बालकनी से गिरी है।

-पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है।

-पुलिस दिव्या के साथियों से भी पूछताछ कर रही है।

केंद्रीय मंत्री का है नर्सिंग इंस्टीट्यूट

गौरतलब है कि कैलाश अस्पताल और नर्सिंग इंस्टिट्यूट सांसद और केंद्रीय संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा का है।

कॉलेज मैनेजमेंट पर मामला दबाने का आरोप

-मृतका के पिता का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उसकी हत्या हुई है।

-दिव्या के पिता ने कॉलेज मैनेजमेंट पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है।

-दीपिका की मां ने बताया, कि बेटी से उनकी बात रात करीब साढ़े आठ बजे हुई थी। कॉलेज पार्टी को लेकर वह काफी उत्साहित थी।

-ऐसे में वह कैसे आत्महत्या कर सकती है?



Admin

Admin

Next Story