TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सोशल साइट पर पोस्‍ट के बाद तनाव, दिल्‍ली-यमुनोत्री हाइवे जाम

Newstrack
Published on: 7 May 2016 9:57 AM IST
सोशल साइट पर पोस्‍ट के बाद तनाव, दिल्‍ली-यमुनोत्री हाइवे जाम
X

सहारनपुर: देर रात एक युवक द्वारा सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने से एक वर्ग विशेष के लोगों में गुस्सा भड़क गया। आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मिर्जापुर कस्बे के लोग सड़कों पर उतर गए। भीड़ ने दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर जाम लगा दिया। मिर्जापुर थाने पर जबरदस्त हंगामा किया गया।

यह भी पढ़ें... दादरी में फिर कम्युनल टेंशन, बिसाहड़ा में प्रशासन ने लगाई धारा-144

क्‍या है मामला

-मिर्जापुर निवासी एक युवक ने शुक्रवार की रात करीब दस बजे फेसबुक पर एक समुदाय विशेष द्वारा की जाने वाली इबादत को लेकर आपत्ति जनक पोस्ट कर दी।

-लोगों ने जब इस पोस्ट को पढ़ा तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

-देखते ही देखते कस्बे के सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

-यह भीड़ आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मिर्जापुर थाने पहुंची।

-भीड़ ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया। भीड़ के उग्र तेवर को देखते हुए पुलिस हरकत में आई।

दिल्‍ली-यमुनोत्री हाईवे जाम

-पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया।

-आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर लोगों का गुस्सा और बढ़ गया उन्‍होंने दिल्ली यमुनोत्री हाइवे जाम लगा दिया।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे सपा नेता

-मामले की जानकारी पाकर बसपा एमएलएसी महमूद अली लोगों के बीच पहुंचे और उन्‍हें समझाने का प्रयास किया।

-जानकारी मिलने पर सपा एमएलसी उमर अली खां मौके पर पहुंच गए।

रासुका की कार्रवाई की मांग

-मिर्जापुर के अलावा बेहट तथा दूसरे थानों की पुलिस को मौके पर बुला ली गई।

-जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ आला अधिकारी मिर्जापुर की ओर रवाना हो चुके हैं।

-लोगों कहना था कि जब तक आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई नहीं होती है और गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक वे जाम खोलने वाले नहीं है।

-थानाध्यक्ष मिर्जापुर शैलेंद्र यादव ने बताया कि भीड़ को समझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

-मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दे दी गई है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story