×

कन्हैया कुमार ने फ्लाइट में की मारपीट,शख्स पर लगाया गला दबाने का आरोप

Newstrack
Published on: 24 April 2016 10:04 AM GMT
कन्हैया कुमार ने फ्लाइट में की मारपीट,शख्स पर लगाया गला दबाने का आरोप
X

नई दिल्ली : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार का एक फ्लाइट में मारपीट करने का मामला सामने आया है। कन्हैया का बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से झगड़ा हो गया था, जो बाद में हाथापाई में बदल गया। इससे पहले कहा गया था कि कन्हैया पर फ्लाइट में हमला हुआ है। उस दूसरे सख्श का नाम मानस ज्योति देका बताया गया है।

पैर टकराने की वजह से हुआ था झगड़ा

-पुलिस सूत्रों की मानें तो कन्हैया बाहर की सीट पर थे जबकि मानस ज्योति देका खिड़की की तरफ बैठे थे।

-मानस टॉयलेट जा रहे थे और उसी दौरान उनका पैर कन्हैया के पैर पर लग गया।

-इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।

पुलिस जेट एयरवेज से करेगी पूछताछ

-जेट एयरवेज के क्रू ने सीआईएसएफ को इसकी सूचना दी।

-सीआईएसएफ ने दोनों को प्लेन से उतार लिया और मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी।

-सूत्रों ने ये भी बताया कि दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है।

-पुलिस इस मामले में जेट एयरवेज का बयान लेकर जांच करेगी।

कन्हैया ने ट्वीट कर दी जानकारी

जेएनयू विवाद में फंसे यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने रविवार की सुबह खुद ट्वीट करके बताया था कि इस बार एयरक्राफ्ट में एक शख्स ने उनका गला दबाने की कोशिश की है।

कन्हैया ने ट्वीट किया, 'एक बार फिर, इस बार एयरक्राफ्ट में एक शख्स ने मेरा गला दबाने की कोशिश की।'

आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

-सीआईएसएफ के सूत्रों ने बताया कि कन्हैया ने फ्लाइट में बोर्ड ही किया था और वो सीट पर बैठ रहे थे।

-खिड़की के साथ वाली सीट पर बैठा शख्स फोन पर बात कर रहा था।

-टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर वो शख्स उठा और कन्हैया का गला दबाने की कोशिश करने लगा।

-सीआईएसएफ ने आरोपी को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया है।

जेट एयरवेज ने नहीं की कार्रवाई

-कन्हैया ने बताया कि इस घटना के बाद जेट एयरवेज के स्टाफ ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।

-कन्हैया ने कहा, 'जेट एयरवेज को हमला करने वाले और हमले का शिकार हुए व्यक्ति में फर्क नजर नहीं आता। अगर आप शिकायत करेंगे, तो वो आपको प्लेन से उतार देंगे।'

जेट एयरवेज ने जारी किया बयान

-कन्हैया पर हमले की घटना और एक्शन न लेने के आरोप के बाद जेट एयरवेज ने बयान जारी किया।

-बयान में कहा, 'सुबह मुंबई से पुणे जाने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W 618 से कुछ यात्रियों को सुरक्षा कारणों से मुंबई एयरपोर्ट पर उतार दिया गया है। यात्रियों और क्रू की सुरक्षा जेट एयरवेज की पहली प्राथमिकता है।'

Newstrack

Newstrack

Next Story