TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मैगी के कई नमूने जांच में फिर फेल, नेस्ले सहित अन्य पर लगा 62 लाख जुर्माना

aman
By aman
Published on: 28 Nov 2017 1:21 PM IST
मैगी के कई नमूने जांच में फिर फेल, नेस्ले सहित अन्य पर लगा 62 लाख जुर्माना
X
मैगी के कई नमूने जांच में फिर फेल, नेस्ले कंपनी पर लगा 35 लाख जुर्माना

शाहजहांपुर: बहुराष्ट्रीय कंपनी का लोकप्रिय ब्रांड 'मैगी' के कई उत्पादों के नमूने एक बार फिर जांच में फेल हो गए। उसके बाद जिला प्रशासन ने मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले, वितरक सहित अन्य पर कुल 62 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

बता दें, कि इससे पहले साल 2015 में 29 व 30 मई और 8 व 12 जून को जिले में विभिन्न स्थानों से नेस्ले के वितरकों और विक्रेताओं से मैगी छोटू, मैगी टू मिनट्स नूडल, मैगी मसाला, मैगी वेज आटा नूडल्स, मैगी मीट्रिलिटियस, मैगी पास्ता आदि उत्पादों के सात नमूने सील किए गए थे।

न्याय निर्णायक अधिकारी/एडीएम प्रशासन जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया, कि सील किए गए नमूने जांच के लिए लखनऊ स्थित राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे गए थे। जांच में पाया गया कि इनमें एश कंटेट यानि धातु भस्म की मात्रा निर्धारित मानक से कई गुना अधिक पाई गई है।

ये भी पढ़ें ...मत ही खाओ नूडल्स तो ही अच्छा है, मैगी को लगा जोर का झटका

लगा इतना जुर्माना

नेस्ले इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली पर 35 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। है साथ ही, दोनों फैक्ट्रियों पर 10 लाख रुपए जुर्माना किया गया है। इन्हीं मुकदमे में वितरक अनिल कपूर पर 10 लाख रुपए, प्रमोद लखोरिया और आदेश गुप्ता पर 2.5-2.5 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। वहीं, रवि किशोर और रिंकू गुप्ता को एक-एक लाख रुपए जुर्माना देना होगा।

ये भी पढ़ें ...मैगी का सैंपल जांच में फिर फेल, खाने से हो सकती है दिल की बीमारी और हाई ब्लड प्रेशर

ये कहा रिपोर्ट में

रिपोर्ट में कहा गया है, कि सभी नमूनों में टोटल एश कंटेंट की मात्रा तय मानक से कई गुना अधिक है। खाद्य पदार्थ में अखाद्य राख की भारी मिलावट को गंभीरता से लेते हुए सीएफएसओ ने एडीएम कोर्ट में विक्रेता रिंकू गुप्ता पुत्र प्रकाश गुप्ता निवासी मिरानपुर कटरा, निगोही स्थित बालाजी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर रवि किशोर पुत्र नंद किशोर, पुवायां के मोहल्ला गड़ी के रहने वाले आदेश गुप्ता पुत्र राम औतार गुप्ता, नेस्ले के वितरक अनिल कपूर पुत्र राम कृष्ण कपूर निवासी बहादुरगंज और प्रमोद लखोरिया पुत्र शंभू दयाल लखोरिया निवासी माधौबाड़ी बरेली के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कराए थे।

एडीएम प्रशासन जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया, कि इस कार्रवाई के बाद खाद्य वस्तुओं का कारोबार करने वाली नामचीन कंपनियां अपने उत्पादों की गुणवत्ता बनाए रखने के प्रति अधिक सतर्कता बरतेंगी।

ये भी पढ़ें ...VIDEO: RELAUNCH के बाद एक बार फिर फेल हुआ मैगी मसाले का सैंपल



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story