×

सऊदी अरब में फंसे 10,000 बेरोजगार भारतीय, सुषमा ने बढ़ाया मदद का हाथ

Rishi
Published on: 31 July 2016 3:56 AM IST
सऊदी अरब में फंसे 10,000 बेरोजगार भारतीय, सुषमा ने बढ़ाया मदद का हाथ
X

नई दिल्लीः सऊदी अरब में नौकरी गंवाने के बाद फंसे करीब 10 हजार भारतीयों की मदद के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आगे आई हैं। उन्होंने विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह और एमजे अकबर को इस संकट के समाधान के लिए खाड़ी देश जाने को कहा है। भारतीय दूतावास सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहा है।

क्या है मामला?

-पहले सऊदी अरब के जेद्दा में संकट का सामना कर रहे कामगारों की संख्या 800 बताई गई थी।

-विदेश मंत्री ने बताया कि कामगारों की संख्या 10,000 से भी ज्यादा है।

-सऊदी अरब में भारतीय दूतावास को बेरोजगार हो गए कामगारों को भोजन मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है।

-सुषमा खुद हालात पर हर घंटे नजर रख रही हैं।

-एक भारतीय ने ट्वीट किया था कि करीब 800 भारतीय पिछले तीन दिन से जेद्दा में भूख से लड़ रहे हैं।

विदेश मंत्री ने क्या कहा?

-स्वराज ने कहा कि सऊदी अरब और कुवैत में भारतीयों को काम और मजदूरी से संबंधित विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

-सबसे बुरी हालत सऊदी अरब में है। विदेश मंत्री ने कहा कि विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर कुवैत और सऊदी अरब के अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को उठाएंगे।

-उन्होंने कहा, 'मैं आपको आश्वस्त करना चाहती हूं कि सऊदी अरब में बेरोजगार हो गया कोई भी भारतीय कामगार भूखा नहीं रहेगा।'

-सऊदी अरब और कुवैत में बड़ी संख्या में भारतीयों को अपने काम से हाथ धोना पड़ा है।

-उनके नियोक्ता ने मजदूरी दिए बगैर अपनी फैक्ट्री बंद कर दी है।

फोटोः भारतीय दूतावास की ओर से भोजन लेते फंसे हुए भारतीय, इनसेट में सुषमा स्वराज



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story