TRENDING TAGS :
सोम पर गरजे ओवैसी, बोले- क्या PM लालकिले पर तिरंगा फहराना छोड़ देंगे?
नई दिल्ली: बीजेपी विधायक संगीत सोम के ताजमहल को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अब सियासी गलियारों में राजनीति गरमा गयी है। सोम के बयान पर एमआईएम सुप्रीमो असुदुद्दीन ओवैसी ने हमला करते हुए कहा कि गद्दारों ने ही लाल किले को बनाया था तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां तिरंगा फहराना बंद कर देंगे।
यह भी पढ़ें...ताज विवाद: संगीत सोम बोले- बाबर-अकबर गद्दार, इतिहास से हटेगा नाम
ओवैसी ने कहा कि अब क्या मोदी और यूपी सीएम योगी देशी और विदेशी पर्यटको को ताजमहल जाने से रोक देंगे। उन्होंने कहा कि हैदराबाद हाउस भी गद्दारों द्वारा ही बनाया गया था क्या अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशी दिग्गजों की मेजबानी करना रोकेंगे।
बता दें कि यूपी के सरधना विधायक संगीत सोम ने ताजमहल को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि ये कैसा इतिहास जिसमें ताजमहल को बनाने वाले ने अपने बाप को कैद किया था। क्या वो इतिहास ताजमहल बनाने वाले ने उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान के सभी हिंदुओं का सर्वनाश करने का काम किया था। ऐसे लोगों का अगर आज भी इतिहास में नाम होगा तो ये दुर्भाग्य की बात है। कलंक कथा जो किताबों में लिखी गई है चाहे अकबर और ओरंगजेब हो या बाबर हो उनके इतिहास को निकालने का काम कर रही है।
यह भी पढ़ें...क्या CM योगी और ताज के बीच है 36 का आंकड़ा! इस बुकलेट में नहीं दी जगह