×

खेत पर गया था 8 साल का मासूम, कुत्तों के झुंड ने नोच-नोचकर ली जान

Rishi
Published on: 31 July 2016 3:22 AM IST
खेत पर गया था 8 साल का मासूम, कुत्तों के झुंड ने नोच-नोचकर ली जान
X

मुरादाबादः आवारा कुत्तों के झुंड ने 8 साल के एक मासूम को शनिवार को घेर लिया। वह खेत पर गया था। कुत्तों ने नोच-नोचकर बच्चे की जान ले ली। इस घटना से उसके घर में कोहराम मच गया। गांव में लोग इस घटना के बाद अपने बच्चों को बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं।

कैसे हुई घटना?

-कुंदरकी थाना इलाके के सिलपुर गांव में जबर रहता है।

-उसका 8 साल का बेटा रवि शनिवार सुबह करीब 11 बजे खेतों पर गया था।

-वहां आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया और नोच-नोचकर उसकी जान ले ली।

-ग्रामीणों ने लाश देखी तो मस्जिद से ऐलान कराया।

फिर क्या हुआ?

-सभी ग्रामीणों ने बच्चों को घरों पर ही रहने को कहा।

-लाठी-डंडों से पीटकर और गोली मारकर दो कुत्तों को मार डाला गया।

-जानकारी मिलने पर तहसीलदार और विधायक फहीम पहुंचे।

-पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

फोटोः बच्चे की लाश के पास विलाप करती परिवार की महिलाएं



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story