×

'पद्मावती' देखनी है तो जाएं ब्रिटेन, ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने दी मंजूरी

aman
By aman
Published on: 23 Nov 2017 11:47 AM IST
पद्मावती देखनी है तो जाएं ब्रिटेन, ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने दी मंजूरी
X
'पद्मावती' को ब्रिटिश सेंसर बोर्ड से मंजूरी, 1 दिसंबर को होगी रिलीज

लंदन: फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज को भारत में फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, लेकिन ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (बीबीएफसी) ने इसे मंजूरी दे दी है। विवादों में घिरी यह फिल्म ब्रिटेन में 1 दिसंबर को रिलीज होगी।

बता दें, कि इस फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी, दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती और शाहिद कपूर ने महाराजा रतन सिंह का किरदार निभाया है। इसे पैरामाउंट पिक्चर्स द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वितरित किया जा रहा है। बीबीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 'पद्मावती' को ब्रिटेन में बगैर किसी कट से रिलीज किया जाएगा।

भंसाली का तथ्यों के छेड़छाड़ से इनकार

ऐतिहासिक तथ्यों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ को लेकर कई रूढ़िवादी समूह फिल्म का विरोध कर रहे हैं। हालांकि, निर्देशक संजय लीला भंसाली ने फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ से इनकार किया है।

भारत में 1 दिसंबर को होनी थी रिलीज

यह फिल्म भारत में पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है। फिल्म निर्माताओं को अभी तक सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र नहीं मिला है।

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story