×

सिंधु नदी समझौते को बचाने पाक ने किया वर्ल्ड बैंक-ICJ का रुख, चीन की धमकी भी दी

By
Published on: 28 Sept 2016 7:04 AM IST
सिंधु नदी समझौते को बचाने पाक ने किया वर्ल्ड बैंक-ICJ का रुख, चीन की धमकी भी दी
X

इस्लामाबादः उरी आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान सरकार घबराई हुई है। पाकिस्तान ने 56 साल पुरानी सिंधु जल बंटवारा संधि को रद्द करने के भारत के कदम के कयास लगने पर वर्ल्ड बैंक और अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) का मंगलवार को रुख किया है। भारत ने हालांकि संधि को अब तक रद्द नहीं किया है, लेकिन पाकिस्तान घबराकर पहले ही अंतरराष्ट्रीय फोरम से दबाव डलवाने की कोशिशों में जुट गया है। इसके अलावा पाकिस्तान ने मंगलवार को चीन का नाम लेकर भारत को धमकी भी दी।

पाक ने भेजा है डेलिगेशन

पाकिस्तानी चैनल 'जियो न्यूज' के मुताबिक पाकिस्तानके अटॉर्नी जनरल अश्तर औसाफ अली के नेतृत्व में सरकार का एक डेलिगेशन मंगलवार को वॉशिंगटन में वर्ल्ड बैंक के मुख्यालय पहुंचा। वहां बैंक के वरिष्ठ अफसरों से मुलाकात के दौरान पाकिस्तानी डेलिगेशन ने सिंधु जल बंटवारा संधि-1960 को लेकर मध्यस्थता के आग्रह से जुड़े मसले पर चर्चा की। इस संधि में वर्ल्ड बैंक भी एक पार्टी है। चैनल ने ये खबर भी दी है कि पाकिस्तान ने इसी मसले पर अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) का भी रुख किया है।

चीन की धमकी भी दी

उधर, मंगलवार को पाक पीएम नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने चीन का नाम लेकर भारत को धमकी भी दी। पाकिस्तानी संसद में सरताज अजीज ने कहा कि अगर भारत सिंधु जल बंटवारा संधि को रद्द करता है तो चीन भी ब्रह्मपुत्र नदी का पानी रोक देगा। हालांकि, इस मसले पर चीन ने अब तक कुछ नहीं कहा है। उसने कश्मीर और युद्ध के मसले पर भी पाक के साथ खड़े न होने का ऐलान किया हुआ है।



Next Story