TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पाक सेनाध्यक्ष ने माना- सीमापार जाते हैं आतंकी, लेकिन रॉ पर ही जड़ा आरोप

By
Published on: 27 Sept 2016 2:38 AM IST
पाक सेनाध्यक्ष ने माना- सीमापार जाते हैं आतंकी, लेकिन रॉ पर ही जड़ा आरोप
X

इस्लामाबादः उरी में सेना पर हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ का अजब-गजब बयान आया है। जनरल शरीफ ने जर्मनी में अमेरिकी सेंट्रल कमान की बैठक में माना कि भारत में सीमापार से आतंकी जाते हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ पर उल्टे आतंकी भेजने का आरोप लगा दिया।

क्या बोले राहिल शरीफ?

पाकिस्तान रेडियो की खबर के मुताबिक जनरल राहिल शरीफ ने कहा कि सीमापार से आतंकी इसलिए जाते हैं, क्योंकि वहां पर प्रभावशाली बॉर्डर मैनेजमेंट सिस्टम नहीं है। उन्होंने सीमापार आतंकवाद के मसले पर भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ को ही उल्टे दोषी ठहराया दिया। जनरल शरीफ ने कहा कि बॉर्डर मैनेजमेंट खी न होने का फायदा रॉ जैसी खुफिया एजेंसी उठाती है।

पाक को बताया आतंकवाद से पीड़ित

राहिल शरीफ ने ये आरोप भी लगाया कि कश्मीर मसले को सुलझाने के प्रति भारत गंभीर नहीं है। उन्होंने खुद के देश को आतंकवाद से पीड़ित बताने में भी कसर नहीं छोड़ी। जनरल शरीफ ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले पाकिस्तान ज्यादा पीड़ित है और वहां के लोगों की जान भी इसी वजह से गई है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने की पाक हर संभव कोशिश कर रहा है।



\

Next Story