×

PAK में बस ड्राइवर थे पिता, बेटा बना लंदन का पहला मुस्लिम मेयर

Newstrack
Published on: 7 May 2016 11:42 AM IST
PAK में बस ड्राइवर थे पिता, बेटा बना लंदन का पहला मुस्लिम मेयर
X

लंदन: ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी के सादिक खान लंदन के पहले मुसलमान मेयर चुन लिए गए हैं। समाचार पत्र ‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी मूल के खान (45) को 57 प्रतिशत वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जैक गोल्डस्मिथ को 43 प्रतिशत वोट मिले। खान को कुल 13,10,143 मत मिले, जो ब्रिटेन के इतिहास में किसी भी नेता को मिलने वाला सबसे बड़ा जनादेश है।

यह भी पढ़ें... टीचर बनने का देखा सपना, BHU से ली MA की डिग्री, अब बेच रहे चाय

क्या कहा सादिक खान ने

विरोधियों की तरफ से उन्हें चरमपंथी बताने के दुष्प्रचार को शिकस्त देते हुए सादिक खान कहा, “उनकी इस जीत से पता चलता है कि लंदन के लोगों ने डर के बजाए उम्मीद और विभाजन के बजाए एकता को चुना है।”

पाकिस्‍तान में बस चालक थे खान के पिता

-सादिक खान मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होने वाले पहले मुस्लिम नेता हैं।

-वह मानवाधिकार मामलों के वकील, सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन सरकार में परिवहन मंत्री रह चुके हैं।

-खान के पिता पाकिस्तान में बस चालक थे।

-इस जीत के साथ वह बोरिस जॉनसन और केन लीविंगस्टोन के बाद लंदन के तीसरे मेयर हैं।

-सादिक खान की जीत को अपरिहार्य बताते हुए आलोचकों ने कंजरवेटिव पार्टी के चुनाव अभियान को बहुत ही मूर्खतापूर्ण बताया।

सादिक खान के प्रतिद्वंद्वी गोल्डस्मिथ की बहन ने किया ट्वीट

सादिक खान के प्रतिद्वंद्वी गोल्डस्मिथ की बहन जेमिमा (पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर एवं नेता इमरान खान की पूर्व पत्नी) ने ट्वीट कर कहा, “मुझे खेद है कि जैक के चुनावी अभियान में उनकी वह शख्यित निकलकर सामने नहीं आ पाई जिसे मैं जानती हूं। ”

मुसलमान समूहों ने चुनाव से पहले लगाए थे आरोप

-चुनाव अभियान के दौरान मुस्लिम समूहों ने महापौर चुनाव का स्तर गिरने की शिकायत की थी।

-उन्होंने कंजरवेटिव पार्टी पर गोल्डस्मिथ को जिताने के लिए जातीय तनाव फैलाने एवं उससे फायदा उठाने का आरोप लगाया था।



Newstrack

Newstrack

Next Story