×

PAK रक्षा मंत्री ने दी भारत को धमकी- हमारी जमीन पर कदम रखा तो होगा परमाणु हमला

aman
By aman
Published on: 18 Sept 2016 5:10 PM IST
PAK रक्षा मंत्री ने दी भारत को धमकी- हमारी जमीन पर कदम रखा तो होगा परमाणु हमला
X

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है। पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'अगर हमारी सलामती को खतरा हुआ और किसी ने हमारी जमीन पर कदम रखा तो हम परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से गुरेज नहीं करेंगे।' जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हमले के वक्त पाक रक्षा मंत्री का यह बयान दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी ही बढ़ाएगा।

ये भी पढ़ें ...17 जवानों की शहादत से गुस्से में पीएम मोदी, बोले- हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा

शांति के लिए कश्मीर मसले का हल जरूरी

ख्वाजा आसिफ ने इंटरव्यू में कहा कि 'अगर पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई तो हम भारत पर परमाणु हमला करने से भी नहीं चूकेंगे।' ख्वाजा ने आगे कहा, 'कश्मीर मुद्दे का हल बातचीत से ही निकल सकता है। शांति के लिए कश्मीर मसले का हल जरूरी है। भारत-पाक संबंधों में कश्मीर के बिना बातचीत का कोई मतलब नहीं।'

ये भी पढ़ें ...उरी में 17 जवान शहीद, DGMO बोले- पाकिस्तानी थे जैश-ए-मोहम्मद के चारों आतंकवादी

पहले भी दी गई है धमकी

उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि भारत को पाकिस्तान की तरफ से परमाणु हथियारों के उपयोग की धमकी मिली हो। कश्मीर में सीमा पार से लगातार आतंकी घुसपैठ कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि रविवार सुबह उरी सेक्टर में सेना हेडक्वॉर्टर पर हमला हुआ।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story