TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पाक का यू-टर्न, कहा- पठानकोट एयरबेस के हमलावर हमारे यहां के नहीं

Admin
Published on: 8 May 2016 9:21 AM IST
पाक का यू-टर्न, कहा- पठानकोट एयरबेस के हमलावर हमारे यहां के नहीं
X

नई दिल्लीः पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हमला करने वाले आतंकियों के बारे में पाकिस्तान ने यू-टर्न ले लिया है। पहले उसने माना था कि मारे गए आतंकवादी उसके नागरिक हैं। अब वह इससे इनकार कर रहा है।

सबूतों को नाकाफी बताया

-केंद्र सरकार ने आतंकियों के बारे में सबूत पाक को दिए थे।

-इन सबूतों में आतंकियों की बातचीत का इंटरसेप्ट भी था।

-पाकिस्तान इन सबूतों को नाकाफी बता रहा है।

चार आतंकी मारे गए थे

-पठानकोट एयरबेस में चार आतंकवादी मारे गए थे।

-इनमें दो पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब और दो सिंध के थे।

- इनमें पंजाब के वेहारी का नासिर, गुजरांवाला का अबू बक्र शामिल थे।

-सिंध के संगधार का फारूख और सक्खर के कयूम भी मारे गए थे।

पहले भी पाक करता रहा है इनकार

-पाकिस्तान पहले भी आतंकियों के बारे में इनकार करता रहा है।

-1999 में करगिल संघर्ष के वक्त अपने लोगों के होने से मना किया था।

-2001 में संसद पर हमले में मारे गए आतंकियों को भी खुद के यहां का नहीं माना।

-26/11 मुंबई हमलों में खुद के नागरिकों का हाथ होने से पल्ला झाड़ा था।



\
Admin

Admin

Next Story