×

मोदी में उन्हें नजर आता है 'निर्वाचित आतंकवादी', अपने गिरेबान में तो झांको

Rishi
Published on: 3 Oct 2017 11:47 AM GMT
मोदी में उन्हें नजर आता है निर्वाचित आतंकवादी, अपने गिरेबान में तो झांको
X
संयुक्त राष्ट्र में स्वराज की हुंकार पर बोले पीएम मोदी- शाबाश सुषमा जी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'निर्वाचित आतंकवादी' कहा है। आसिफ ने यह टिप्पणी भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के उस बयान की प्रतिक्रिया में की, जिसमें सुषमा ने पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पर आतंकवाद को समर्थन देने और उसका निर्यात करने का आरोप लगाया था।

ये भी देखें:Closing bell: सेंसेक्स में 214 तो निफ्टी में 80 अंकों की तेजी

'जियो न्यूज' के 'कैपिटल टॉक' कार्यक्रम में एक साक्षात्कार के दौरान आसिफ ने कहा कि सुषमा स्वराज को पाकिस्तान पर आतंकवाद को निर्यात करने का आरोप नहीं लगाना चाहिए क्योंकि 'वह देश (भारत) खुद एक आतंकवादी चला रहा है।'

आसिफ ने कहा, "सुषमा स्वराज ने हम पर (पाकिस्तान पर) आतंकवाद को निर्यात करने का आरोप लगाया है, (हालांकि) एक आतंकवादी (भारत में) देश का प्रधानमंत्री है।"

ये भी देखें:J&K पुलिस का दावा- BSF कैंप पर जैश ने किया था हमला

आसिफ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को आतंकवादी संगठन करार देते हुए कहा, "गुजरात में मारे गए मुसलमानों की हत्या का खून मोदी के हाथों में लगा है।"

सितम्बर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की तबाही, मौत और अमानवीयता के दुनिया के सबसे बड़े निर्यातक के रूप में निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि इस्लामाबाद केवल हमारे साथ लड़ने में लगा है और उसने शांति और वार्ता को खारिज किया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story