TRENDING TAGS :
पाक जांच टीम की रिपोर्ट लीक, पठानकोट आतंकी हमले को बताया 'ड्रामा'
नई दिल्ली: पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तान जेआईटी की रिपोर्ट कथित तौर पर लीक हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार रिपोर्ट में हमले को ‘भारत का ड्रामा’ कहा गया है। भारत में राजनीतिक दलों ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
जांच के लिए पाकिस्तान से जो जांच टीम आई थी उसकी रिपोर्ट पाकिस्तानी मीडिया में लीक हुई है। लीक रिपोर्ट भारत के जख्मों को कुरेद सकती है। पाकिस्तानी जांच टीम ने इसे उनके देश को बदनाम करने के लिए 'ड्रामा' करार दिया है।
हमलावर के पाक से घुसने के सबूत नहीं
-रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि हमलावर पाकिस्तान से घुसे थे।
-यह दावा जेआईटी की रिपोर्ट के हवाले से टीवी चैनल पाकिस्तान टुडे ने किया।
-इस जांच रिपोर्ट में जेआईटी ने आरोप लगाया कि भारत ने जांच में सहयोग नहीं दिया।
पूर्व में भी लगाए थे आरोप
-इससे पूर्व भारत से वापसी के एक दिन बाद पठानकोट हमले की जांच कर रही पाकिस्तानी जेआईटी ने दावा किया था कि भारतीय अधिकारी उन्हें साक्ष्य मुहैया कराने में ‘‘असफल’’ रहे हैं।
-जो यह साबित कर सके कि पाकिस्तान आधारित आतंकवादियों ने वायुसेना बेस पर हमला किया था।
-जिओ न्यूज ने जेआईटी के करीबी सूत्रों का हवाला देते हुए कहा था कि पाकिस्तानी जांचकर्ताओं को सैन्य बेस में मुख्य द्वार के बजाए एक छोटे रास्ते से अंदर ले जाया गया।
-उनका दौरा सिर्फ 55 मिनट का था।
-उतने समय में उस सैन्य स्टेशन में बस थोड़ा सा ही घूमा जा सका और इतने समय में जेआईटी साक्ष्य एकत्र नहीं कर सकी।
कब आई थी जेआईटी टीम ?
-गौरतलब है कि जेआईटी सदस्यों ने 29 मार्च को पठानकोट वायुसेना बेस का दौरा किया था।
-जहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने उन्हें सूचनाएं दीं थी।
-हमलावर जिस रास्ते से अंदर आए थे वह भी दिखाया था।
क्या था मामला?
-1-2 जनवरी की दरमियानी रात पठानकोट वायुसेना बेस पर हमला हुआ था।
-हमले के बाद 80 घंटे तक गोलीबारी होती रही।
-जिसमें सात भारतीय जवान शहीद हुए थे।
-चार आतंकवादियों के शव बरामद हुए थे।