×

PAK सुप्रीम कोर्ट ने कहा- नवाज शरीफ ने UAE स्थित कंपनी से लिया था वेतन

aman
By aman
Published on: 15 Sept 2017 3:43 AM IST
PAK सुप्रीम कोर्ट ने कहा- नवाज शरीफ ने UAE स्थित कंपनी से लिया था वेतन
X
PAK सुप्रीम कोर्ट ने कहा- शरीफ ने UAE स्थित कंपनी से लिया था वेतन

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को कहा, कि 'पनामा पेपर्स मामले में जमा किए गए दस्तावेजों से साबित होता है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संयुक्त अरब अमीरात स्थित कंपनी से अगस्त 2013 में वेतन प्राप्त किया था।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह टिप्पणी न्यायमूर्ति आसिफ सईद खोसा की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय शीर्ष अदालत की पीठ ने शरीफ परिवार और वित्त मंत्री इशाक डार द्वारा 28 जुलाई के फैसले के खिलाफ दायर की गई समीक्षा याचिका पर दोबारा सुनवाई के दौरान की। अदालत ने अपने 28 जुलाई के फैसले में शरीफ को प्रधानमंत्री पद से बेदखल कर दिया था।

ये भी पढ़ें ...पनामा केस में SC ने नवाज शरीफ को ठहराया दोषी, पीएम पद से दिया इस्तीफा

शीर्ष अदालत की खंडपीठ के दूसरे सदस्यों में न्यायमूर्ति गुलजार अहमद, न्यायमूर्ति इजाजुल एहसान, न्यायमूर्ति शेख अजमत सईद व न्यायमूर्ति एजाज अफजल खान शामिल हैं।

शरीफ के वकील का तर्क

शरीफ का प्रतिनिधित्व करते हुए वरिष्ठ वकील ख्वाजा हारिस ने तर्क दिया कि उनके मुवक्किल ने एफजेडई कैपिटल से कभी भी कोई वेतन प्राप्त करने का दावा नहीं किया। उन्होंने जोर देकर कहा, कि 'सांसद को अयोग्य करार देने के लिए उचित मुकदमे की जरूरत थी।' हारिस ने तर्क दिया कि यदि उनके चुनाव को अमान्य ठहराया जा रहा है तो सिर्फ शरीफ को एक कार्यकाल से रोका गया है।

ये भी पढ़ें ...सांसत में मियां नवाज़ शरीफ! वकील ने कहा, नवाज शरीफ ने कोई संपत्ति नहीं छिपाई

वेतन खाते को प्रकट नहीं किया

इस पर न्यायमूर्ति एजाज ने टिप्पणी की, कि 'शरीफ ने वेतन खाते को प्रकट नहीं किया।' उन्होंने कहा, कि अदालत में जमा किए गए दस्तावेजों में कहा गया है कि उन्होंने (शरीफ) अपने एफजेडई कैपिटल के खाते में अगस्त 2013 में वेतन प्राप्त किया है। न्यायमूर्ति एजाज ने कहा, कि इस संबंध में प्रासंगिक रिकॉर्ड जेआईटी के खंड नौ में मौजूद था।

ये भी पढ़ें ...पाक के पूर्व PM नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम को हुआ गले का कैंसर



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story