×

खौफ खुदा का इन्हें नहीं! पाकिस्तान के बाजार में 2 विस्फोट, 15 की मौत, 70 घायल

Rishi
Published on: 23 Jun 2017 9:37 PM IST
खौफ खुदा का इन्हें नहीं! पाकिस्तान के बाजार में 2 विस्फोट, 15 की मौत, 70 घायल
X

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के उत्तरी-पश्चिमी कबायली इलाके कुर्रम एजेंसी के एक बाजार में शुक्रवार को दो बम विस्फोट हुए, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए। पहला विस्फोट पाराचिनार के तुरी बाजार में उस समय हुआ, जब लोग इफ्तार और ईद के लिए खरीद-फरोख्त में व्यस्त थे।

दूसरा विस्फोट तब हुआ, जब बचाव के लिए कुछ लोग भागने लगे और कुछ घायलों की मदद करने लगे।

स्थानीय प्रशासन ने विस्फोटों में 15 लोगों के मारे जाने और कम से 70 लोगों के घायल होने की पुष्टि की।

इस क्षेत्र के एक स्थानीय वकील शाहिद तुरी ने कहा, "इस बहुत ही व्यस्त इलाके में हुए हमलों में अभी तक कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।"

अधिकारियों ने कहा कि कुर्रम एजेंसी की राजधानी पाराचिनार के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित किया गया है।

बचाव सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और घायलों को अस्पतालों तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story