TRENDING TAGS :
खौफ खुदा का इन्हें नहीं! पाकिस्तान के बाजार में 2 विस्फोट, 15 की मौत, 70 घायल
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के उत्तरी-पश्चिमी कबायली इलाके कुर्रम एजेंसी के एक बाजार में शुक्रवार को दो बम विस्फोट हुए, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए। पहला विस्फोट पाराचिनार के तुरी बाजार में उस समय हुआ, जब लोग इफ्तार और ईद के लिए खरीद-फरोख्त में व्यस्त थे।
दूसरा विस्फोट तब हुआ, जब बचाव के लिए कुछ लोग भागने लगे और कुछ घायलों की मदद करने लगे।
स्थानीय प्रशासन ने विस्फोटों में 15 लोगों के मारे जाने और कम से 70 लोगों के घायल होने की पुष्टि की।
इस क्षेत्र के एक स्थानीय वकील शाहिद तुरी ने कहा, "इस बहुत ही व्यस्त इलाके में हुए हमलों में अभी तक कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।"
अधिकारियों ने कहा कि कुर्रम एजेंसी की राजधानी पाराचिनार के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित किया गया है।
बचाव सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और घायलों को अस्पतालों तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है।