×

घिर गया पाकः भारत ने कहा- आतंक से रिश्ता, अमेरिका ने भी पल्ला झाड़ा

Rishi
Published on: 12 July 2016 12:23 AM IST
घिर गया पाकः भारत ने कहा- आतंक से रिश्ता, अमेरिका ने भी पल्ला झाड़ा
X

नई दिल्लीः 10 लाख के इनामी आतंकी बुरहान वानी की मौत पर आंसू बहाकर पाकिस्तान घिर गया है। भारत सरकार ने पहली बार साफ तौर पर कहा है कि इससे साबित हो गया है कि पाकिस्तान का आतंकवाद से रिश्ता है। वहीं, अमेरिका ने भारत का साथ देते हुए कहा है कि कश्मीर की घटनाएं भारत का आंतरिक मसला है। वहां जो हो रहा है, उस पर वह कुछ नहीं बोलेगा।

बता दें कि पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने बुरहान की मौत पर दुख जताया था। वहीं, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब कर कश्मीर में जारी बवाल पर चिंता जताई थी। इसके बाद विदेश मंत्रालय और गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सीधे पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया था।

यह भी पढ़ें...बुरहान की मौत पर पाक PM शरीफ ने बहाए आंसू, हाफिज सईद ने बताया शहीद

किरेन रिजिजू ने क्या कहा?

-गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन की बातें न करे।

-उन्होंने कहा कि अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मानवाधिकार उल्लंघन के बारे में पाकिस्तान को चिंता करनी चाहिए।

-रिजिजू ने कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है।

विदेश मंत्रालय ने बताया आतंकियों से रिश्ता

-बुरहान की मौत पर आंसू बहाने वाले पाकिस्तान पर भारत ने पहली बार सीधा हमला बोला।

-विदेश मंत्रालय ने कहा कि इससे साबित होता है कि पाकिस्तान का आतंकवाद से रिश्ता है।

-विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद फैलाने की नीति पर चल रहा है।

-पाकिस्तान को पड़ोसी देशों के आंतरिक मामलों में न बोलने की भी सलाह दी गई है।

अमेरिका ने दिया भारत का साथ

-पाकिस्तान को अमेरिका से भी जोरदार झटका लगा है।

-अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि कश्मीर की घटनाएं भारत का आंतरिक मसला है।

-विदेश विभाग ने कहा कि कश्मीर को लेकर मोदी सरकार से कोई बातचीत इसी वजह से नहीं की।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story