×

पाकिस्तान ने की अफगानिस्तान में राजनयिक की हत्या की पुष्टि

By
Published on: 7 Nov 2017 9:32 AM IST
पाकिस्तान ने की अफगानिस्तान में राजनयिक की हत्या की पुष्टि
X

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के जलालाबाद में पाकिस्तानी दूतावास के एक अधिकारी की हत्या की पुष्टि की। अधिकारी को उनके आवास के पास एक दुकान में गोली मारी गई।

यह भी पढ़ें: वेदांती बोले- पाकिस्तान और सुन्नी वफ्फ़ नहीं चाहता के मंदिर-मस्जिद मुद्दा खत्म हो

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विदेश सचिव तहमीना जनूजा ने विदेशी मामलों के कार्यालय के प्रभारी को तलब कर इस जघन्य अपराध की घोर निंदा की और हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: कश्मीर पर फिर बदले PAK के सुर, कहा- विवाद का समाधान सिर्फ बातचीत से

उन्होंने अफगानिस्तान में पाकिस्तानी राजनयिकों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा।

सरकार की ओर से इस घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए अफगानिस्तान के विदेशी मामलों के प्रभारी ने पाकिस्तानी राजनयिकों की पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें: कश्मीर: गौहर के परिजनों से मिलने गए BJP नेता अभिजात पर आतंकी हमला

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार अफगानिस्तान में अपने राजनयिक की हत्या की निंदा करती है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलिस स्टेशन के पास आतंकी हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल

पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अलग-अलग संदेशों में इस घटना की निंदा की और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

-आईएएनएस



Next Story