×

पाकिस्तानी महिला की सुषमा से गुहार, कैंसर के इलाज के लिए मांगा वीजा

aman
By aman
Published on: 9 July 2017 2:00 PM IST
पाकिस्तानी महिला की सुषमा से गुहार, कैंसर के इलाज के लिए मांगा वीजा
X
पाकिस्तानी महिला की सुषमा से गुहार, कैंसर के इलाज के लिए मांगी वीजा

इस्‍लामाबाद: पड़ोसी मुल्क के साथ हमारे रिश्ते भले ही कितने भी तल्ख़ हों मगर विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज वहां के आम नाग‍रिकों की मदद के लिए हमेशा तत्‍पर दिखती हैं। इस बार मुंह के कैंसर से जूझ रही एक पाकिस्‍तानी महिला ने भारतीय विदेश मंत्री से मदद की गुहार लगाई है। इस महिला का नाम फैजा तनवीर है। फैज ने पत्र लिखकर भारत के लिए वीजा दिलवाने में मदद की मांग की है।

बता दें, कि फैजा ने एक मेडिकल वीजा आवेदन पत्र जमा कराया था, जिसे भारतीय दूतावास ने खारिज कर दिया। यह मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब फैजा ने सुषमा स्‍वराज के 'ईद मुबारक' ट्वीट पर एक वीडियो पोस्‍ट कर टिप्‍पणी की थी।

ये भी पढ़ें ...PAK बच्चे की मदद के लिए आगे आईं सुषमा, कहा- आईए, हम देंगे मेडिकल वीजा

तनावपूर्ण संबंधों का हवाला दिया गया

इसके बाद फैज ने सुषमा स्‍वराज को ट्वीट करते हुए उनकी जिंदगी बचाने का अनुरोध किया था। इस मुद्दे पर फैजा की मां का कहना है, 'दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों का हवाला देते हुए भारतीय दूतावास द्वारा उन्‍हें वीजा देने से इंकार कर दिया गया।' फैजा को गाजियाबाद स्थित इंद्रप्रस्‍थ डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अपना इलाज कराना है। इसके लिए उन्‍होंने आधा पैसे का भुगतान भी कर दिया है।

ये भी पढ़ें ...PAK में फंसी बेटी को बचाने के लिए पिता ने मांगी सुषमा स्वराज से मदद, पासपोर्ट रिन्यू कर भारत लाने का आदेश

अब सब सरताज अजीज के हाथ

हालांकि, दूतावास अधिकारियों ने फैजा तनवीर से कहा है, कि 'अगर विदेश मामलों में पाक पीएम के सलाहकर सरताज अजीज अगर इस संबंध में सुषमा स्‍वराज को एक पत्र लिखेंगे तो उन्‍हें मेडिकल वीजा मिल सकता है।' वहीं, फैजा की मां ने दोनों नेताओं से उनकी बेटी की मदद करने की अपील की है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story