×

पुलिस ने बुलाई पंचायत, 40 हजार में रेप केस रफा-दफा करने को कहा

Rishi
Published on: 3 July 2016 12:50 AM IST
पुलिस ने बुलाई पंचायत, 40 हजार में रेप केस रफा-दफा करने को कहा
X

शाहजहांपुरः रुपए देकर रेप के मामलों को रफा-दफा करने के पंचायतों के फैसलों की तमाम खबरें आपने पढ़ी होंगी, लेकिन यूपी के शाहजहांपुर में पंचायत के इसी तरह के फैसले की खास बात ये है कि इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी। पंचायत ने सीओ के सामने ही रेप विक्टिम के परिवार से कहा कि 40 हजार रुपए लेकर मामले को रफा-दफा कर दो। परिवार ने इससे इनकार कर दिया और आरोपी पर कार्रवाई न होने पर सभी ने खुदकुशी की बात कही है।

क्या है मामला?

-पुवायां इलाके में नाबालिग से गांव के दबंग छंगा ने कई बार धमकी देकर रेप किया।

-परिवार को पता चला तो सभी आरोपी युवक के घर पहुंचे।

-आरोपी के घरवालों ने सभी की पिटाई की, लड़की की मां के हाथ में पिटाई से फ्रैक्चर हो गया।

-मामला पुलिस के पास पहुंचने पर सीओ और कोतवाल ने पंचायत बुला ली।

-पंचायत ने 40 हजार रुपए लेकर मामले को आगे न बढ़ाने का फैसला सुनाया।

विक्टिम के परिवार का क्या है कहना?

-पुलिस और गांव का पूर्व प्रधान लगातार आरोपी से समझौते का दबाव बना रहा है।

-बीते एक साल में आरोपी छंगा ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया।

-इंसाफ न मिलने पर परिवार ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।

पुलिस ने साधी चुप्पी

-पंचायत में रेप की कीमत लगाए जाने के बारे में पुलिस ने चुप्पी साध ली है।

-कोई भी अफसर इस मामले में कुछ भी नहीं कह रहा है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story