×

रैना के ससुराल की पंचायत का फरमान, सगोत्र में शादी पर पड़ेंगे 100 जूते

Rishi
Published on: 30 Jun 2016 2:18 AM IST
रैना के ससुराल की पंचायत का फरमान, सगोत्र में शादी पर पड़ेंगे 100 जूते
X

बागपतः यहां के बामनौली गांव की एक खाप पंचायत के तुगलकी फरमान से लोग हैरत में हैं। फरमान ये है कि अगर इलाके में किसी ने अपने ही गोत्र में शादी की, तो उसे 100 जूते मारे जाएंगे। फिर गांव तो क्या बागपत जिले में भी उन्हें नहीं रहने दिया जाएगा। बता दें कि बामनौली गांव में ही क्रिकेटर सुरेश रैना की भी ससुराल है। इस वजह से बामनौली को हाई प्रोफाइल माना जाता है।

पंचायत ने इसके साथ ही ये भी फरमान सुनाया है कि अगर गन्ना बकाए का जल्दी ही भुगतान किसानों को नहीं किया गया, तो अगले साल विधानसभा चुनाव का बहिष्कार होगा और किसी भी पार्टी के नेता को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा।

पंचायत ने और क्या कहा?

-टीवी, मोबाइल और वाट्सएप की वजह से एक ही गोत्र में शादियां हो रही हैं।

-लड़के-लड़की के घरवाले और गुरु बच्चों को अच्छे संस्कार नहीं दे पा रहे हैं।

-एक ही गोत्र में शादी करने पर लड़के के सिर पर 100 जूते मारे जाएंगे।

नेताओं के खिलाफ भी फरमान

-चीनी मिलों से गन्ना बकाए का जल्दी भुगतान कराने को कहा।

-नेता अगर भुगतान नहीं कराएंगे तो गांव में घुसने नहीं देंगे।

-चुनाव बहिष्कार के लिए हर गांव में जाकर जन जागरण करने का भी एलान किया।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story