×

नोएडा में पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान, 17 मई से नामांकन होंगे

Rishi
Published on: 10 May 2016 12:08 PM GMT
नोएडा में पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान, 17 मई से नामांकन होंगे
X

लखनऊः/नोएडाः नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस महीने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। ये प्रक्रिया 17 मई से शुरू होकर 31 मई तक चलेगी। परिसीमन के काम में देरी की वजह से यहां बाकी जिलों के साथ चुनाव नहीं कराए जा सके थे।

किनका चुनाव होगा?

-क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत और नगर पंचायतों के चुनाव कराए जाएंगे।

-सभी प्रमुखों और बीडीसी सदस्यों के भी चुनाव होंगे।

-सारे चुनाव एक साथ कराए जाएंगे।

चुनाव प्रक्रिया 17 मई से

-नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चुनाव प्रक्रिया 17 मई से शुरू होगी।

-17 और 18 मई को प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

-19 और 20 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी,

-22 मई को नाम वापस लिए जा सकेंगे।

-29 मई को यहां चुनाव कराए जाएंगे।

-31 मई को काउंटिंग होगी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story