×

VIDEO: पानी बर्बाद करने वालों की खैर नहीं, पंचायत लगाएगी 500 जुर्माना

Newstrack
Published on: 3 May 2016 1:05 PM IST
VIDEO: पानी बर्बाद करने वालों की खैर नहीं, पंचायत लगाएगी 500 जुर्माना
X

कौशांबी: अब पानी की बर्बादी करने वालों की खैर नहीं। चायल तहसील की नगर पंचायत ने पानी बचाने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है। पंचायत ने पानी बर्बाद करने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाने का ऐलान किया है। इसके लिए एक टीम भी बनाई गई है जो गावों में घूमकर ऐसे लोगों को पकड़ेगी जो पानी की बर्बादी करते हैं।

यह भ्‍ाी पढ़ें...VIDEO: महिलाओं ने उतारी सूखे हैंडपंप की आरती, कहा- जल देवता पानी दो

क्‍या है मामला

-चायल तहसील की नगर पंचायत के लोगों ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए नई मुहिम की शुरुआत की है।

-हाथों में बैनर लेकर गांव में घूम-घूमकर उन्‍होंने लोगों से अपील की और पानी की अहमियत बताई।

-उन्‍होंने कहा कि अब पानी बर्बाद करने वालों पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा।

-गांव के लोग भी नगर पंचायत के इस प्रयास से काफी खुश हैं।

-गांव वालों की मानें तो इस तरह जुर्माना लगाने से लोग अब पानी की अहमियत समझेंगे और बहते पानी पर रोक लगेगी।

यह भ्‍ाी पढ़ें... CM के प्रोग्राम में बहाया गया पानी, कर्मचारी बोले- टैंकर करने हैं खाली

पंचायत ने गठित की टीम

-नगर पंचायत में एक टीम भी गठित की गई है जो पानी की बर्बादी करने वालों को पकड़ेगी। उन पर जुर्माने की कार्यवाही करेगी।

-गांव के लोग इस तरह की मुहिम से काफी खुश नजर आए और पानी की बर्बादी न करने की कसम खाई।



Newstrack

Newstrack

Next Story