VIDEO: पंचायत का अजीबोगरीब लॉजिक, मेकअप से होती है भ्रूण हत्या
बागपत: बावली गांव में हुई एक पंचायत में जींस और डीजे पर पाबंदी लगाने का एलान किया गया है। सगोत्रीय विवाह को भी गलत बताते हुए इस तरह के बढ़ते मामलों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया। पंचों ने यह भी कहा कि किसी की मौत के बाद होने वाले ब्राह्मण भोजन पर भी रोक लगनी चाहिए।
-पंचायत को वरिष्ठ समाजसेवी समिति बवाली ने बुलाया था।
-पंचायत इसलिए भी अहम थी कि 60 साल से अधिक उम्र के लोग इस पंचायत से समाज को नई दिशा देने का दावा कर रहे थे।
-लेकिन शुरुआत से अजीबो-गरीब तर्क दिए जाने लगे।
'भ्रूण हत्या के लिए मेकअप जिम्मेदारी'
-सबसे चौंकाने वाला फैसला भ्रूण हत्या को लेकर था।
-पंचायत ने कहा भ्रूण हत्या के लिए मेकअप जिम्मेदार है। मेकअप की वजह से बुद्धि ने काम करना बंद कर दिया है।
-सुंदरलाल ने कहा भ्रूण हत्या का मेन प्वाइंट मेकअप है। बुद्धि ने काम करना बंद कर दिया है। अपने खून को खुद मारा जा रहा है।
-सत्येंद्र तोमर ने कहा सामाजिक बुराइयों में सुधार हो। डीजे से ध्वनि प्रदूषण होता है। पैसे की भी बर्बादी होती है।
-छेड़छाड़ की वजह चुस्त पहनावा है। टाइट पहनावे की वजह से विचार मन में सही नहीं आते।
-सगोत्रीय विवाह करने वालों का बिरादरी से बहिष्कार किया जाएगा।
-सुरेंद्र सिंह ने कहा- सगोत्रीय विवाह करने वालों को सरकार प्रोत्साहन दे रही है। पंचायत के तो फैसले अच्छे होते थे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge