×

दहेज के लिए पति पर मर्डर का आरोप, पंचायत ने कहा-छोड़ दो 10 जूते मारकर

Newstrack
Published on: 1 Feb 2016 4:24 PM IST
दहेज के लिए पति पर मर्डर का आरोप, पंचायत ने कहा-छोड़ दो 10 जूते मारकर
X

बागपत. छपरौली थाना क्षेत्र के तुगाना गांव में दहेज हत्या के आरोपी को पंचायत ने अजीब सजा सुनाई। पंचायत ने फरमान दिया कि आरोपी को 10 जूते मारकर छोड़ दिया जाए।

ये है मामला

-तुगाना के योगेश की शादी दो साल पहले फैजपुर निनाना की कोमल से हुई थी।

-30 जनवरी को संदिग्ध हालत में जलकर उसकी मौत हो गई।

-मायकेवालों का आरोप है कि दहेज के लिए पति और जेठ ने उनकी बेटी को मार डाला।

रविवार शाम हुई पंचायत

-ससुराल पक्ष के लोग इस मसले को पंचायत में ले गए।

-रविवार को तुगाना में पंचायत हुई, जिसमें लड़की पक्ष भी शामिल हुआ।

नहीं दी है तहरीर

-इस मामले में ससुराल पक्ष से कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं।

-पुलिस ने लड़की के स्टोव से जलने की जानकारी होने की बात कही लेकिन पंचायत की उसे खबर नहीं।

-सीओर रमाला राबीर सिंह के मुताबिक अभी तक थाने में तहरीर नहीं दी गई है।



Newstrack

Newstrack

Next Story