×

पैरा-एशियाई खेल (भाला फेंक) : संदीप ने भारत को दिया पहला स्वर्ण

Manali Rastogi
Published on: 8 Oct 2018 4:29 PM IST
पैरा-एशियाई खेल (भाला फेंक) : संदीप ने भारत को दिया पहला स्वर्ण
X

जकार्ता: भाला फेंक एथलीट संदीप ने सोमवार को पैरा-एशियाई खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में पहला स्वर्ण पदक डाला है। संदीप ने पुरुषों की भाला फेंक एफ-42-44 स्पर्धा के फाइनल में पहला स्थान हासिल कर सोना जीता।

संदीप ने फाइनल में कुल छह प्रयासों में तीसरी बार अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 60.01 मीटर की दूरी तय करते हुए स्वर्ण पदक पर निशाना साधा।

इस स्पर्धा में श्रीलंका के हेती चामिंडा को रजत पदक हासिल हुआ। उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में 59.32 मीटर की दूरी तय कर दूसरा स्थान हासिल किया।

ईरान के अली ओमीदी ने भी अपने आखिरी प्रयास में 58.97 मीटर की दूरी तय करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story