×

BJP प्रेसिडेंट अमित शाह बोले- बसपा और कांग्रेस में चल रहा है इलू-इलू

Newstrack
Published on: 13 Jun 2016 7:46 PM IST
BJP प्रेसिडेंट अमित शाह बोले- बसपा और कांग्रेस में चल रहा है इलू-इलू
X

इलाहाबाद: परिवर्तन रैली में बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला किया। उन्होंने सपा सरकार की कमियां गिनाईं और लोगों से अगले चुनाव में बीजेपी के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने यूपी के लिए लॉ एंड ऑर्डर की नई परिभाषा भी बताई।

यह भी पढ़ें...मोदी बोले- विकास यज्ञ में आपको देनी होगी भाई-भतीजावाद की आहुति

अमित शाह ने कहा...

-मैं सिर्फ यूपी की बात करने आया हूं। मोदी जी ने जो भी योजनाएं बनाई हैं वो एक भी यहां आप तक नहीं पहुंची है।

-समाजवादी पार्टी सरकार आपको फायदा नहीं होने दे रही है।

यह भी पढ़ें...परिवर्तन रैली में उमड़े 5 लाख से ज्यादा लोग, तोड़े UP के सारे रिकॉर्ड

-क्या यहां हर गांव में बिजली पहुंची है ? लॉ एंड ऑर्डर है क्या देश भर में लॉ एंड ऑर्डर का मतलब है कानून व्यवस्था।

-लेकिन यहां इसका मतलब है लो और ऑर्डर। पैसा लिए बिना कोई ऑर्डर नहीं करता।

-कब्जा हटाओ नाम से हमे ईमेल आईडी जारी की है, जिनके भी जमीन पर सपा के गुंडों ने कब्जा किया हो आप जानकारी दीजिए, बीजेपी आपके लिए लड़ाई लड़ेगी।

-कैराना में जो पलायन हुआ है उसे यूपी की जनता को हल्के से नहीं लेना चाहिए।

-आप चाहते हैं इस प्रकार का पलायन पूरे यूपी में हो? यदि नहीं चाहते हो तो उखाड़ कर फेंक दीजिए इस सपा सरकार को।

-सपा को कांग्रेस हरा सकती है क्या ? बसपा हरा सकती है क्या ? बीजेपी की सरकार बनाइए हम यूपी को आगे ले जाएंगे।

-कुछ दिन से बसपा और कांग्रेस के बीच इलू-इलू शुरू हुआ है। राज्यसभा चुनाव हो या संसद सब जगह दोनों के बीच इलू-इलू हो रहा है।

-2017 में आप यूपी में बहुमत की सरकार देंगे तो 2019 में मोदी जी की सरकार आ जाएगी।

-रैली में आया हर युवा 50-50 लोगों को फोन करके कहे कि यूपी में मोदी जी की सरकार बनानी है।

-जैसा काम मोदी जी केंद्र में कर रहे हैं वैसा ही हम यूपी में करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें...महान क्रांतिकारी को नंगे पैर जाकर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

क्या बोले राजनाथ सिंह ?

-हिंदुस्तान में जब भी कोई बड़ा परिवर्तन होता है तो उससे पहले यूपी करवट लेता है।

-मोदी दुनिया में भारत का मस्तक ऊंचा कर रहे हैं। जब भी कांग्रेस की सरकार आई उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।

-लेकिन अटल जी या मोदी सरकार के दामन पर भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा है।

-हमारे देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ रही है।

-आप लोग यूपी सरकार पर दवाब बनाएं कि जल्दी फसल बीमा योजना को लागू किया जाए।

-यहां लोगों को रोजगार नहीं मिला है। भर्तियों में गड़बड़ी हुई।

-बिजली नहीं रहती है यहां गांवों में। रात को ना पति पत्नी का चेहरा देख पाता है और ना ही पत्नी पति का चेहरा देख पाती है।



Newstrack

Newstrack

Next Story