×

रूपाली पहुंची सारेगामापा के टॉप 12 में, इंडियन आयडल में भी आई थी नजर

Admin
Published on: 11 April 2016 12:35 PM IST
रूपाली पहुंची सारेगामापा के टॉप 12 में, इंडियन आयडल में भी आई थी नजर
X

सहारनपुर: सिंगिंग के सबसे बड़े रियल्टी शो सारेमागापा में सहारनपुर की रूपाली जग्गा आजकल जमकर धूम मचा रही हैं। उन्‍होंने न केवल जजेस का दिल जीता है, बल्कि गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। रूपाली जग्गा को सहारनपुर जनपद की स्वर कोकिला कहा जाता है।

fhd अभिनेता शाहरूख और अन्‍य प्रतिभागियों के साथ रूपाली

अब तक वह अनेकों रियल्टी शो में अपनी बेहतरीन सिंगिंग से पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। वह इंडियन आईडल में भी अपनी सिंगिंग के सुर बिखेर चुकी हैं। रूपाली वीडियोकान की नार्थ जोन की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।

अंतिम 12 में बना ली है जगह

थियेटर से लेकर बॉलीवुड तक सहारनपुर की एक अलग ही पहचान है। एक्टिंग से लेकर सिंगिंग तक सहारनपुर के कलाकारों ने अपनी मेहनत और टैलेंट के बल पर एक मुकाम हासिल कर जिले सहित पूरे उत्तर प्रदेश की अलग पहचान बनाई है।

शहर की स्वर कोकिला कहे जाने वाली बेटी रूपाली जग्गा ने शनिवार को जीटीवी पर प्रसारित हुए सिंगिंग के सबसे बडे शो ‘सारेगामापा’ में अपनी परफॉर्मेंस के बल पर जहां टॉप 12 में अपना नाम पक्का किया है। वहीं दूसरी ओर सारेगामापा में सहारनपुर का नाम ऊंचा किया है।

वाजिद ने दी सहारनपुर स्‍टाइल में बधाई

-रूपाली जग्गा ने आशा भोंसले द्वारा गाया गाना ‘अब जो तुम मिले हो’ पर अपनी परफॉर्मेंस दी।

-रूपाली की परफॉर्मेंस देख सारेगामापा के जज ग्रुप में शामिल वाजिद ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि रूपाली तुम सहारनपुर की हो।

- इसलिए मैं तुम्हें सहारनपुर स्टाइल में बधाई देता हूं और बोले ‘दिखे देख आज तो तुमने इकर गाया, जिकर रांगड़ों के पुल की मिठाई खा राखी हो’।

-यह सुनकर सारेगामापा की ज्यूरी में शामिल सहारनपुर के शबाब साबरी भी अपने मंच पर खड़े होकर खूब हंसे।

-रूपाली जग्गा को टॉप 12 में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी।

grtg परफॉर्मेंस देती रूपाली

इंडियन आइडल में जमाई थी धाक

-रूपाली ने अपनी सिंगिंग की शुरुआत संगम कला ग्रुप से शुरू की।

-अपनी उड़ान भरते हुए संगम कला का नेशन एवॉर्ड जीता।

-2008 में चैनल 9एक्स के प्रोग्राम चक दे बच्चे में उन्‍होंने टॉप 6 तक अपना स्थान बनाया था।

-2010 में स्टार प्लस के छोटे उस्ताद में वह टॉप 20 तक पहुंची थी।

-2012 के इंडियन आइडल में उनकी किस्‍मत ने साथ नहीं दिया और वह फिनाले तक नहीं पहुंच पाई।

-लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी सिंगिंग को आगे बढ़ाया।

-आज उन्‍होंने सारेगामापा के टॉप 12 में अपनी जगह बना ली है।

sdffdsf रूपाली जग्‍गा गायक मीका के साथ

मीका साजिद-वाजिद ने पहनाया गोल्ड मेडल

-सारेगामापा के जजेस में शामिल सिंगर मीका सिंह, साजिद-वाजिद तथा एंकर व सिंगर आदित्य-नारायण ने शनिवार को फाइनल का गोल्ड मेडल पहनाया।

-रूपाली ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता सुधीर जग्गा व माता अंजू जग्गा को दिया।

-रूपाली का कहना है कि फिल्मी दुनिया में ऊंचाईयों की उड़ान ही उनका सपना है।

-इस कामयाबी को हासिल करने के लिए वह मेहनत कर रही है।

-एक दिन वह बेस्‍ट सिंगर बनेंगी।



Admin

Admin

Next Story