×

पश्चिमी बिजली निगम ने पिछले साल में वसूले डेढ़ हजार करोड़ ज्यादा

Admin
Published on: 24 April 2016 8:48 AM GMT
पश्चिमी बिजली निगम ने पिछले साल में वसूले डेढ़ हजार करोड़ ज्यादा
X

मेरठ: बिजली आपूर्ति में सुधार और लाइन हानि को कम कर पश्मिांचल विद्युत वितरण निगम ने वित्तीय साल 2014-15 के मुकाबले 31 मार्च को खत्म हुए वित्तीय साल 2015-16 में डेढ हजार करोड़ रूपए से ज्यादा की वसूली की है।

निगम के प्रबन्ध निदेशक अभिषेक प्रकाश ने रविवार को newztrack से कहा कि अकेले पिछले मार्च महीने में ही 2015 करोड़ रूपए की राजस्व प्राप्ति हुई। राजस्व वसूली का मुख्य पैमाना पिछले साल प्रति यूनिट मिले राजस्व से होता है। 2014—15 में जहां प्रति यूनिट 3 रूपया 91 पैसा मिला वहीं 31 मार्च को खत्म हुए वित्तीय साल में 4 रूपए 41 पैसे मिले। यानि इस बार 50 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा मिले।

यह भी पढ़ें...केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने कहा- बिजली कटौती में यूपी है नंबर वन

अभिषेक प्रकाश ने और क्या कहा?

-उपभोक्ता सेवा में लगातार सुधार किया जा रहा है ।

-गांवों में 16 घंटे बिजली दी जा रही है ।

-शहरों में 20 से 22 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है।

यह भी पढ़ें...छोटे-मंझले उद्योगों को बिजली का झटका, 9 फीसदी बढ़ सकती हैं दरें

-कैश कलेक्शन मशीन 24 घंटे चालू रहती है।

-इससे कोई कभी भी अपना बिजली बिल जमा कर सकता है।

-ओटीएस योजना के तहत पिछले वित्तीय साल में 618 करोड़ वसूले गए थे।

-ओअीएस से वित्तीय साल 2014-15 में 325 करोड़ की वसूली हुई थी।

Admin

Admin

Next Story