×

पीस पार्टी के नेता का विवादित बयान- योगी आदित्यनाथ को कहा- आतंकवादी

Newstrack
Published on: 26 July 2016 11:47 AM IST
पीस पार्टी के नेता का विवादित बयान- योगी आदित्यनाथ को कहा- आतंकवादी
X

गोरखपुरः विधानसभा चुनाव नजदीक है और नेता चर्चा में रहने के लिए विवादित बयान देने से चूक नहीं रहे हैं। अभी मायावती और दयाशंकर सिंह के प्रकरण को लेकर माहौल शांत भी नहीं हुआ है कि पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक डॉक्टर अयूब ने सांसद योगी आदित्यनाथ को आतंकवादी कह दिया है। अयूब ने यह बातें निषाद एकता परिषद द्वारा आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा।

क्‍या कहा अयूब ने

-डॉक्टर अयूब ने कहा कि आजादी में इतने दिनों बाद भी निषाद एवं मुसलमान समाज का कोई व्यक्ति सीएम या पीएम नहीं बना ।

-मनवादी एवं सामंतवादी इन लोगों ने देश को अपनी जागीर बनाकर रख लिया है।

-वहीं मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुसलमान, अगले-पिछड़े में समाज को बांटने की राजनीति कर रहे हैं।

-आज धर्म के नाम पर मुसलमानों को आतंकवादी कहा जाता है, जबकि सच यह है कि यही पर एक आतंकवादी योगी आदित्यनाथ बैठे हैं।

-अयूब के इस विवादित बयान पर बीजेपी के क्षेत्रीय मंत्री डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने कड़ा एतराज जताया।

-उन्होंने कहा कि योगी के बारे में यह कहने से पहले डॉक्टर अयूब को अपना चेहरा आईने में देख लेना चाहिए।

-उनकी टिप्पणी बताती है कि वह मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं ।

-योगी सिर्फ सांसद ही नहीं हिंदुत्व के प्रतीक हैं वह करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक हैं। उनके विषय में अनाप-शनाप बोलने वाले को हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।



Newstrack

Newstrack

Next Story