×

महमूद फारुकी रेप केस में दोषी करार, पीपली लाइव के हैं को-डायरेक्टर

By
Published on: 30 July 2016 12:09 PM GMT
महमूद फारुकी रेप केस में दोषी करार, पीपली लाइव के हैं को-डायरेक्टर
X

नई दिल्ली: फिल्म 'पीपली लाइव' के को-डायरेक्टर महमूद फारुकी को रेप के मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट 2 अगस्त को इस मामले में सजा सुनाएगा। बता दें, कि महमूद फारुकी पर 35 साल की एक अमेरिकन रिसर्च स्कॉलर ने रेप का आरोप लगाए था। गौरतलब है कि फिल्म पीपली लाइव की डायरेक्टर अनुषा रिजवी महमूद फारुकी की वाइफ हैं।

क्या था मामला ?

-विक्टिम महिला अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही थी और रिसर्च के लिए भारत आई थी।

-विक्टिम का आरोप था कि महमूद फारुकी ने 28 मार्च 2015 को दिल्ली के सुखदेव विहार स्थित अपने घर में उसका रेप किया है।

-महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरु की और 20 जून 2015 को फारुकी को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया था।

यह भी पढ़ें ... BJP लीडर हरक सिंह रावत पर लगा रेप का आरोप, महिला ने दर्ज कराया केस

मेडिकल रिपोर्ट में हुई रेप की पुष्टि

-पुलिस ने विक्टिम महिला के दावों की मेडिकल रिपोर्ट्स के बेस पर पुष्टि की।

-इस दौरान पुलिस ने फारुखी के खिलाफ 30 पेज की चार्जशीट कोर्ट मे पेश की।

-मामले में 15 लोगों से पूछताछ की गई।

Next Story