×

महिला की मौत का मामला, BSP विधायक के साले पर गैंगरेप-हत्या का केस

Rishi
Published on: 18 Jun 2016 10:23 PM GMT
महिला की मौत का मामला, BSP विधायक के साले पर गैंगरेप-हत्या का केस
X

मुजफ्फरनगरः बीएसपी विधायक नूर सलीम राणा के साले आरिफ, ठेकेदार समीर और खुर्शीद पर पुलिस ने गैंगरेप और हत्या का केस दर्ज किया है। बता दें कि शुक्रवार को पेपर मिल में काम करने वाली राजकुमारी की लाश मिली थी। घरवालों ने तीनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। वहीं, पुलिस अभी गैंगरेप के मामले में कुछ नहीं कह रही है।

घरवालों ने क्या आरोप लगाया?

-ग्राम प्रधान अशोक कुमार के मुताबिक राजकुमारी की बेटी ने आरिफ, समीर और खुर्शीद का नाम लिया।

-उसकी बेटी भी पेपर मिल में काम करती है। उसने कहा कि आरिफ और समीर ने मां को दूसरी साइट पर चलने को कहा था।

-शाम को छुट्टी के वक्त मां नहीं मिली तो तलाश किया, उसकी लाश अस्तव्यस्त कपड़ों के साथ मिली।

-विधायक नूर सलीम राणा पीड़ित परिवार के घर तक नहीं गए।

यह भी पढ़ें...BSP विधायक के पेपर मिल में महिला की हत्या, रेप की कोशिश की आशंका

क्या कहती है पुलिस?

-एसपी सिटी संतोष कुमार मिश्र के मुताबिक पोस्टमॉर्टम से हत्या की पुष्टि हुई है।

-गैंगरेप के बारे में एसपी ने कुछ कहने से इनकार किया।

लोगों ने लाश रखकर की सड़क जाम

-महिला के घरवालों और गुस्साए लोगों ने पानीपत-खटीमा मार्ग कई घंटे तक जाम कर दिया।

-मौके पर उन्होंने राजकुमारी की लाश के साथ जोरदार प्रदर्शन भी किया।

-घरवालों ने 20 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है, बड़ी मुश्किल से पुलिस उन्हें मना सकी।

-राजकुमारी का पति बीमार है, उसके घर में पांच बेटियां हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story