×

महंगाई का डबल डोज, पेट्रोल 2.58 और डीजल 2.26 रुपए प्रति लीटर महंगा

Rishi
Published on: 1 Jun 2016 12:28 AM IST
महंगाई का डबल डोज, पेट्रोल 2.58 और डीजल 2.26 रुपए प्रति लीटर महंगा
X

नई दिल्लीः सर्विस टैक्स बढ़ाने से आम आदमी की जेब पर बोझ तो पड़ ही गया है, मंगलवार आधी रात को पेट्रोलियम कंपनियों ने भी उसे और झटका देने में कसर नहीं छोड़ी। पेट्रोल और डीजल की कीमतें फिर बढ़ गई हैं। अब पेट्रोल 2 रुपए 58 पैसे प्रति लीटर और डीजल 2 रुपए 26 पैसे प्रति लीटर महंगा मिलेगा। यानी आम लोगों को महंगाई का डबल डोज मिल गया है।

यह भी पढ़ें...आज से हर सेवा महंगी, SBI और PNB भी कई सर्विस का वसूलेंगे ज्यादा पैसा

लगातार हो रही है कीमतों में बढ़ोतरी

-पेट्रोल की कीमत में लगातार पांचवीं बार बढ़ोतरी की गई है।

-डीजल की कीमत पिछले छह बार से लगातार बढ़ रही है।

-बीती 16 मई को पेट्रोल 83 पैसे और डीजल 1 रुपए 26 पैसे महंगा हुआ था।

-30 अप्रैल को पेट्रोल 1 रुपए 6 पैसे, डीजल 2 रुपए 94 पैसे महंगा किया गया था।

-4 अप्रैल को पेट्रोल 2 रुपए 19 पैसे और डीजल 98 पैसे महंगा हुआ था।

और कब बढ़ी कीमत?

-बीती 16 मार्च को पेट्रोल में 3 रुपए 7 पैसे, डीजल में 1 रुपए 90 पैसे का इजाफा किया गया था।

-17 फरवरी को पेट्रोल 32 पैसे सस्ता हुआ था, जबकि डीजल 28 पैसे महंगा हो गया था।

कीमत बढ़ाने की वजह क्या?

-पेट्रोलियम कंपनियों ने कीमत बढ़ाने के पीछे कच्चे तेल की कीमत बढ़ने की दलील दी।

-डॉलर के मुकाबले कमजोर रुपए की वजह से भी पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story