×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मुशर्रफ ने कुबूला- 'लश्कर' पसंद, कश्मीर में भारतीय सेना को कुचलना मकसद

aman
By aman
Published on: 29 Nov 2017 10:37 AM IST
मुशर्रफ ने कुबूला- लश्कर पसंद, कश्मीर में भारतीय सेना को कुचलना मकसद
X
मुशर्रफ ने कुबूला 'लश्कर' मुझे पसंद, कश्मीर में भारतीय सेना को कुचलना मकसद

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष परवेज मुशर्रफ ने खुलकर कहा है कि उन्हें लश्कर-ए-तैयबा से प्यार है और जमात-उद-दावा भी उन्हें पसंद करता है। मुशर्रफ ने ये बातें एक पाकिस्तानी चैनल से बातचीत में कहीं।

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, कि वे जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद से मिले हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि कश्मीर में हाफिज की भूमिका रही है। मुशर्रफ ने आगे कहा, कि 'मैं हमेशा से ही कश्मीर में भारतीय सेना को कुचलना चाहता था।'

ये भी पढ़ें ...परवेज मुशर्रफ बोले- बेनजीर भुट्टो की हत्या में शामिल थे जरदारी

लश्कर-जमात मुझे पसंद करते हैं

चैनल के द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में पूर्व पाक राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं लश्कर-ए-तैयबा का सबसे बड़ा समर्थक हूं। मैं जानता हूं कि वे भी मुझे पसंद करते हैं। जमात-उद-दावा भी मुझे पसंद करता है।'

मुशर्रफ को हाफिज पसंद

वहीं, मुशर्रफ से जब ये पूछा गया कि क्या वे भी हाफिज सईद को भी पसंद करते हैं? तो पाकिस्तान के इस पूर्व तानाशाह का जवाब था, 'हां'। मुशर्रफ ने स्वीकारा कि वे हाफिज सईद से मिले हैं।

ये भी पढ़ें ...हाफिज सईद ने UN में दी अर्जी, कहा- आतंकी की लिस्ट से हटाएं मेरा नाम

पाकिस्तान में उठापटक का दौर

गौरतलब है, कि पाकिस्तान में फिलवक्त राजनीतिक उठापटक का दौर जारी है। मुंबई में हुए 26/11 हमले का मास्टरमाइंड जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद एक बार फिर आजाद हो गया है। इस बीच धार्मिक कट्टरपंथियों ने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। उन्हें हटाने के लिए सरकार को सेना की मदद लेनी पड़ी।

ये भी पढ़ें ...रिहाई के बाद हाफिज का ‘नायक’ जैसा स्वागत, भारत के खिलाफ उगला जहर



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story